Unbreakable Records in Cricket History: क्रिकेट (Cricket) एक ऐसा खेल है जहां हर रोज नए रिकॉर्ड बनते हैं और टूटते हैं। किसने सोचा था कि जब सचिन तेंदुलकर ने वनडे क्रिकेट में 49 वनडे शतक लगाए थे कि कभी यह रिकॉर्ड भी टूटेगा। लेकिन विराट कोहली ने इस रिकार्ड को तोड़ दिया।
आज भी क्रिकेट (Cricket) इतिहास में कई ऐसे रिकॉर्ड हैं जिनका टूट पाना लगभग असंभव है। हम इस आर्टिकल में ऐसे ही क्रिकेट इतिहास के 11 रिकॉर्ड्स के बारे में आपको बताने जा रहे हैं जिनको तोड़ पाना लगभग असंभव है।।तो चलिए विस्तार से उन रिकॉर्ड्स के बारे में आपको बताते हैं।
1. सचिन तेंदुलकर के 100 अंतरराष्ट्रीय शतक
“क्रिकेट के भगवान” कहे जाने वाले भारत के पूर्व महान दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने अपने 24 साल लंबे करियर में 100 अंतरराष्ट्रीय शतक जड़े। इसमें 51 टेस्ट और 49 वनडे शतक शामिल हैं। यह रिकॉर्ड न केवल असाधारण है बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा भी है। हालांकि विराट कोहली उनके करीब जरूर है लेकिन ऐसा लग रहा है कि शायद ही वो इस रिकॉर्ड को तोड़ पाए।
2. विराट कोहली के 50+ वनडे शतक
भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली इस युग के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक हैं। उन्होंने वनडे क्रिकेट में 50 से ज्यादा शतक जड़कर खुद को “किंग कोहली” के नाम के लायक साबित किया है। उनकी फिटनेस, रन बनाने की भूख और बड़े मैचों में प्रदर्शन करने की क्षमता उन्हें खास बनाती है। मौजूदा समय में उनके नाम 51 शतक हैं। हालांकि, इतने शतक का आंकड़ा पार करना किसी भी खिलाड़ी के लिए बहुत बड़ी चुनौती होगी। क्योंकि अब वनडे क्रिकेट भी बेहद कम होती है।
यह भी पढ़ें : भारतीय क्रिकेटर का कबूलनामा, उम्र के साथ कर रहा था धोखाधड़ी, अब खुद खोला सबसे बड़ा राज़
3. वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन — सचिन तेंदुलकर
भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम वनडे क्रिकेट के इतिहास में 18,426 रन का रिकॉर्ड है। यह सिर्फ रन का आंकड़ा नहीं, बल्कि 90 के दशक से लेकर 2010 तक लगातार उच्च स्तर पर प्रदर्शन करने का प्रमाण है। अब तक इस रिकॉर्ड के सबसे करीब सिर्फ विराट कोहली ही पहुंच सके हैं। विराट कोहली 14000 से ज्यादा रन बना चुके हैं लेकिन इस आंकड़े तक पहुंचाने के लिए विराट को लंबा सफर तय करना पड़ेगा।
4. वनडे में सबसे ज्यादा दोहरे शतक — रोहित शर्मा
विश्व क्रिकेट में टेस्ट मैचों में कई बल्लेबाजों ने दोहरा शतक लगाया है,कई खिलाड़ियों ने वनडे में भी दोहरा शतक जड़ा है। लेकिन रोहित शर्मा ने यह कारनामा तीन बार किया है। उनकी पावर हिटिंग और पारी को लम्बा खेलने की क्षमता उन्हें बाकी से अलग करती है। यह उपलब्धि इतनी दुर्लभ है कि शायद ही कोई और खिलाड़ी इसे दोहराए। क्योंकि अब वनडे क्रिकेट में तीन दोहरे शतक लगाना बेहद मुश्किल है।
5. एक पारी में सबसे बड़ा वनडे स्कोर — रोहित शर्मा
भारतीय टीम के मौजूदा वनडे कप्तान रोहित शर्मा ने 2014 में श्रीलंका के खिलाफ 264 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली थी। यह अब तक का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है। इस रिकॉर्ड के करीब पहुंचना भी आसान नहीं, क्योंकि इसके लिए सिर्फ शानदार बल्लेबाजी ही नहीं, बल्कि लंबे समय तक पिच पर टिके रहने और स्ट्राइक रेट बनाए रखने की भी जरूरत है। फिलहाल इतने लंबे समय तक ऐसा करने वाला बल्लेबाज नजर नहीं आ रहा है।
6. ब्रायन लारा का 400 रनों का रिकॉर्ड
वेस्ट इंडीज की टीम के पूर्व बाएं हाथ के बल्लेबाज ब्रायन लारा ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 400 रन एक पारी में बनाए थे। उसके बाद से लेकर अब तक उनके रिकॉर्ड के करीब तो कई खिलाड़ी आए हैं लेकिन उनका रिकॉर्ड आज भी सही सलामत है।
हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर खिलाड़ी वियान मुलडर उनके रिकॉर्ड के बेहद करीब आ गए थे लेकिन उन्होंने पारी घोषित कर दी। लारा का रिकॉर्ड आज भी सही सलामत है।
7.डॉन ब्रैडमैन का टेस्ट बैटिंग एवरेज: 99.94
सर डॉन ब्रैडमैन, ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज, ने 52 टेस्ट मैचों में 99.94 की औसत से रन बनाए। उन्होंने 29 शतक और 13 अर्धशतक लगाए, और उनका सर्वोच्च स्कोर 334 रन था। ये रिकॉर्ड 1948 से कायम है। आज के दौर में जहां गेंदबाजी इतनी आक्रामक है, किसी भी बल्लेबाज का एवरेज 60 के पार जाना मुश्किल है,आज के दौर में इस एवरेज तक पहुंचना बेहद मुश्किल काम है। क्योंकि टेस्ट क्रिकेट में युवा खिलाड़ियों का फॉर्म तो वैसे भी खराब ही चलता है।
8.मुथैया मुरलीधरन के 800 टेस्ट विकेट
श्रीलंका के स्पिन जादूगर मुथैया मुरलीधरन ने 133 टेस्ट में 800 विकेट लिए, जिसमें 67 बार 5 विकेट और 22 बार 10 विकेट शामिल हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ 9/51 है। ये रिकॉर्ड 2010 में बना। लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि यह जो रिकॉर्ड है शायद ही टूटे। क्योंकि टेस्ट क्रिकेट में 800 विकेट तक पहुंचने के लिए किसी भी क्रिकेटर को कम से कम 15 से 18 साल क्रिकेट खेलने होगी और ज्यादा से ज्यादा टेस्ट खेलने होंगे। और अब टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले युवा खिलाड़ी बेहद कम आ रहे हैं।
9.जिम लेकर के एक टेस्ट में 19 विकेट
इंग्लैंड के जिम लेकर ने 1956 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक टेस्ट में 19/90 विकेट लिए (पहली पारी 9/37, दूसरी 10/53)। ये रिकॉर्ड 68 साल पुराना है।अनिल कुंबले ने एक पारी में 10 विकेट जरूर लिए हैं लेकिन एक टेस्ट मैच में 19 विकेट ले पाना आज के दौर में बेहद मुश्किल है। इसके लिए काफी कड़ी मेहनत करनी होगी। लेकिन यह रिकॉर्ड भी सुरक्षित ही नजर आ रहा है।
10.एमएस धोनी का आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेटकीपिंग डिसमिसल
भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अभी भी आईपीएल में खेल रहे हैं। और धोनी आने वाले साल में भी आईपीएल खेलते हुए नजर आ सकते हैं। ऐसे में यह रिकॉर्ड भी टूटना बेहद मुश्किल दिख रहा है। क्योंकि इस रिकार्ड को तोड़ने के लिए किसी भी विकेटकीपर का काफी लंबा करियर होना चाहिए। एमएस धोनी ने आईपीएल में 190 डिसमिसल (148 कैच, 42 स्टंपिंग) किए हैं। ये रिकॉर्ड 2025 तक कायम है।
11.क्रिस गेल का आईपीएल में 175 रन
वेस्टइंडीज के क्रिस गेल ने 2013 में RCB के लिए 66 गेंदों में 175* रन बनाए (17 छक्के, 13 चौके)। क्रिस गेल अब आईपीएल को छोड़ चुके हैं लेकिन आज भी 12 सालों तक इस रिकार्ड को कोई नहीं तोड़ सका है। T20 में कई खतरनाक खिलाड़ी है लेकिन 175 तक कोई भी नहीं पहुंच सका है।