भारत
भारत

भारतीय क्रिकेट टीम ने हाल ही में कैरिबियाई सरजमीं पर T20 World Cup जैसे बड़े टूर्नामेंट को अपना नाम किया है। भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी इस T20 World Cup में अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा को सौंपी गई थी और उन्होंने करीब एक दशक से चले आ रहे आईसीसी इवेंट के सूखे को समाप्त किया है।

जैसे ही भारतीय टीम ने T20 World Cup जैसे बड़े टूर्नामेंट को अपने नाम किया वैसे ही कई दिग्गज भारतीय खिलाड़ियों ने अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। इनमें से कुछ खिलाड़ियों को बीसीसीआई की मैनेजमेंट की दखलंदाजी और फैंस की मांग की वजह से रिटायरमेंट लेना पड़ा है।

Advertisment
Advertisment

दवाब में आकर इस भारतीय खिलाड़ी ने किया है संन्यास का ऐलान

Virat Kohli

भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक विराट कोहली ने T20 World Cup जैसे बड़े टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। इस पारी की बदौलत ही इन्हें T20 World Cup फाइनल का ‘मैन ऑफ द मैच’ घोषित किया गया। लेकिन इस T20 World Cup को अपने नाम करने के बाद इन्होंने अंतर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। विराट कोहली के संन्यास के बाद सभी समर्थक बेहद ही मायूस हो गए हैं।

इस वजह से कोहली ने किया संन्यास का ऐलान

अगर बात करें टीम इंडिया के बेहतरीन बल्लेबाज विराट कोहली की तो इस T20 World Cup में उनका बल्ला पूरी तरह से खामोश था। लेकिन फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम के लिए इन्होंने मैच जिताऊ पारी खेली और इसी पारी की बदौलत ही टीम इंडिया ने करीब एक दशक के बाद खिताब को अपने नाम किया है। लेकिन इनके संन्यास की वजह से बीसीसीआई का दवाब बताया जा रहा है। दरअसल बात यह है कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट अब टी20 क्रिकेट में युवा खिलाड़ियों को मौका देने के समर्थन में है और इसी वजह से इनके साथ ही रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा ने भी संन्यास का ऐलान कर दिया है।

कुछ इस प्रकार हैं विराट कोहली के टी20 में आकड़े

अगर बात करें टीम इंडिया के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक विराट कोहली के टी20 क्रिकेट में प्रदर्शन की तो इनका प्रदर्शन एबहड़ ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए 125 मैचों कि 117 पारियों में 48.69 की औसत और 137.04 के स्ट्राइक रेट से 4188 रन बनाए हैं। इस दौरान इनके बल्ले से एक शतकीय और 38 अर्धशतकीय पारियां निकली हैं।

Advertisment
Advertisment

इसे भी पढ़ें – शमी नहीं बल्कि इस भारतीय क्रिकेटर की दुल्हनियां बनेगी सानिया मिर्जा, 20 अगस्त को दोनों लेंगे 7 फेरे

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...