यूएई बनाम अफगानिस्तान (United Arab Emirates vs Afghanistan) मुकाबला यूएई में खेली जा रही त्रिकोणीय सीरीज के तीसरे मुकाबले के रूप में खेला जाएगा। यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि दोनों ही टीमें इस सीरीज में पहली जीत तलाशने की कोशिश करेंगी। यह मुकाबला शारजाह के मैदान में 1 अगस्त की रात 8 बजकर 30 मिनट से खेला जाएगा।
यूएई बनाम अफगानिस्तान (United Arab Emirates vs Afghanistan) मुकाबले के लिए समर्थक भी उत्साहित हैं और इसके साथ ही वो सवालों की लंबी सूची तैयार कर चुके हैं।समर्थक यह जानना चाहते हैं कि, इस मुकाबले में कितने रन बन सकते हैं? कौन से खिलाड़ी इस मुकाबले में बेहतरीन खेल दिखाने में सफल होंगे। दोनों ही टीमों के बीच आकड़े कैसे हैं और इस मुकाबले में किस टीम का पलड़ा भारी दिखाई दे रहा है। साथ ही मुकाबले के समय मौसम का हाल क्या रहेगा और पिच किसे मदद करेगी।
आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि, आखिरकार यूएई बनाम अफगानिस्तान (United Arab Emirates vs Afghanistan) मुकाबले में किस टीम का पलड़ा भारी दिखाई दे रहा है? इसके साथ ही हम आपको बताएंगे कि, आखिरकार कौन से खिलाड़ी इस मुकाबले में बेहतरीन खेल दिखाने में सफल होंगे और मुकाबले के समय पिच का बर्ताव कैसा रहेगा और मौसम का मिजाज क्या होगा?
United Arab Emirates vs Afghanistan पिच रिपोर्ट

यूएई की धरती में खेली जा रही त्रिकोणीय सीरीज का तीसरा मुकाबला यूएई बनाम अफगानिस्तान (United Arab Emirates vs Pakistan) के रूप में 1 सितंबर की रात 8 बजकर 30 मिनट से शारजाह के मैदान में खेला जाएगा। शारजाह का यह मैदान छोटी बाउंड्री के लिए विश्वभर में मशहूर है। लेकिन चोटी बाउंड्री होने के बावजूद भी इस मैदान में बड़े स्कोर नहीं बन सकते हैं।
इसके पीछे का सबसे बड़ा कारण यह है कि, इस मैदान की पिच और आउट फील्ड दोनों ही स्लो है। इसी वजह से इस मैदान में जैसे -जैसे समय बीतता है पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल नहीं रहती है। यहाँ पर अक्सर ही यह देखा जाता है कि, जो कप्तान पहले टॉस जीतता है वो बल्लेबाजी करता है ताकि दूसरी पारी में वो अपनी गेंदबाजी से विरोधी खिलाड़ियों को फंसाने में सफल हो पाए। मैच के शुरुआत में पिच में तेज गेंदबाजों के लिए थोड़ी मदद रहती है लेकिन समय के साथ यह मदद गायब हो जाती है और स्पिनर्स का प्रभाव बढ़ने लगता है।
इस मैदान के इतिहास की बात करें तो यहाँ पर अभी तक कुल 64 टी20आई मैच खेले गए हैं और इस दौरान 37 मर्तबा पहले बल्लेबाजी करते हुए टीमों ने जीत हासिल की है। वहीं 27 बार दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए टीमों ने जीत हासिल की है। मैदान में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीमों के द्वारा औसतन 143 रन बनाए जाते हैं। वहीं दूसरी पारी का औसत स्कोर 122 रन है।

United Arab Emirates vs Afghanistan वेदर रिपोर्ट
अगर बात करें यूएई बनाम अफगानिस्तान (United Arab Emirates vs Pakistan) मैच के दौरान शारजाह के मौसम की तो मौसम पूरी तरह से साफ रहने वाला है। हालांकि मैच की सुबह बारिश की संभावना है लेकिन शाम के समय आसमान पूरी तरफ से साफ रहेगा। हवाओं की बात करें तो मुकाबले के समय हवाओं की रफ्तार करीब 23 किमी/घंटे की रहेगी और हवा में नमी की मात्रा 61 फीसदी रहेगी। इसी नमी की वजह से मैदान में समय बिताना आसान नहीं होगा और फील्डिंग टीम को मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा।
- बारिश की संभावना – न के बराबर
- हवाओं की रफ्तार – 23 किमी/घंटे
- हवा में नमी की मात्रा – 61 प्रतिशत
United Arab Emirates vs Afghanistan हेड टू हेड टी20आई
अगर बात करें यूएई बनाम अफगानिस्तान (United Arab Emirates vs Pakistan) टी20आई मुकाबलों की तो इन मुकाबलों में अफगानिस्तान की टीम का पलड़ा भारी है। दोनों ही टीमों के बीच कुल 12 बार टी20 क्रिकेट में भिड़ंत हो चुकी है। इस दौरान 9 मर्तबा अफगानिस्तान की टीम ने बाजी मारी है और वहीं 3 बार यूएई की टीम को जीत हासिल हुई है।

त्रिकोणीय सीरीज के लिए यूएई का स्क्वाड
मुहम्मद जोहैब, मुहम्मद वसीम (कप्तान), अलीशान शराफू, राहुल चोपड़ा (विकेटकीपर), आसिफ खान, एथन डिसूजा, ध्रुव पाराशर, जुनैद सिद्दीकी, हैदर अली, मुहम्मद जवादुल्लाह, मुहम्मद रोहिद खान, हर्षित कौशिक, मुहम्मद फारूक, अर्यांश शर्मा और सगीर खान
त्रिकोणीय सीरीज के लिए अफगानिस्तान का स्क्वाड
रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सेदिकुल्लाह अटल, इब्राहिम जादरान, दरविश रसूली, अजमतुल्लाह उमरजई, गुलबदीन नायब, मोहम्मद नबी, राशिद खान (कप्तान), नूर अहमद, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी, फरीद अहमद मलिक, शराफुद्दीन अशरफ, करीम जनत, मोहम्मद इशाक, एएम गजनफर और अब्दुल्ला अहमदजई
United Arab Emirates vs Afghanistan मैच के लिए दोनों ही टीमों की संभावित प्लेइंग 11
संयुक्त अरब अमीरात: मुहम्मद जोहैब, मुहम्मद वसीम (कप्तान), आसिफ खान, अलीशान शराफू, राहुल चोपड़ा (विकेटकीपर), एथन डिसूजा, ध्रुव पराशर, सगीर खान, हैदर अली, जुनैद सिद्दीकी और मुहम्मद जवादुल्लाह
अफगानिस्तान: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, सेदिकुल्लाह अटल, दरविश रसूली, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, करीम जनत, राशिद खान (कप्तान), मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी और फरीद अहमद मलिक
United Arab Emirates vs Afghanistan प्लेयर्स टू वॉच
बल्लेबाज
- मुहम्मद वसीम – 30+ स्कोर
- आसिफ खान – 30+ स्कोर
- मोहम्मद जोहैब – 30+ स्कोर
- रहमानुल्लाह गुरबाज – 30+ स्कोर
- राशिद खान – 30+ स्कोर
- दरवीश रसूली – 30+ स्कोर
गेंदबाज
- जुनैद सिद्दीकी – 2+ विकेट
- सगीर खान – 2+ विकेट
- मुजीब उर रहमान – 2+ विकेट
- राशिद खान – 2+ विकेट
United Arab Emirates vs Afghanistan स्कोर प्रिडीक्शन (पहले बल्लेबाजी करते हुए)
यूएई क्रिकेट टीम – 155 से 160 रन
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम – 165 से 170 रन
United Arab Emirates vs Afghanistan मैच प्रिडीक्शन
अगर बात करें यूएई बनाम अफगानिस्तान (United Arab Emirates vs Pakistan) मुकाबले की इस मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम का पलड़ा भारी दिखाई दे रहा है। इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह यह है कि, अफगानिस्तान की टीम का यूएई के खिलाफ ट्रैक रिकॉर्ड बेहद ही शानदार रहा है और कई मैचों में यूएई की टीम को अफगनिस्तान के हाथों करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है। इसके साथ ही यह भी बताते चलें कि, शारजाह का मैदान अफगानिस्तान का होम ग्राउंड है और टीम के खिलाड़ी इस मैदान के आदि हो चुके हैं। लेकिन यूएई की टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में जिस हिसाब से खेल दिखाया था उसे देखकर यह कहा जा रहा है कि, दोनों के बीच एक कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है।
- यूएई के जीतने की संभावना – 48 प्रतिशत
- अफगानिस्तान के जीतने की संभावना – 52 प्रतिशत