United Arab Emirates vs Afghanistan Match Preview: अफगानिस्तान, (Afganishtan) पाकिस्तान और यूएई के बीच इस वक्त शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में ट्राई सीरीज खेली जा रही है जिसके दो मुकाबले खेले जा चुके हैं। अब अगला मुकाबला यूएई बनाम अफगानिस्तान(United Arab Emirates vs Afghanistan) की टीम के बीच शारजाह स्टेडियम में खेला जाना है। पाकिस्तान, अफगानिस्तान और यूएई तीनों टीमों ने अब तक एक-एक मुकाबला खेल लिया है। जिसमें यूएई और अफगानिस्तान को अब तक हार मिली और पाकिस्तान ने अपने दोनों मुकाबले जीत लिए हैं।
और अब अगला मुकाबला 1 सितंबर को अफगानिस्तान और यूएई (United Arab Emirates vs Afghanistan)के बीच खेला जाना है। इस आर्टिकल में हम आपको यूएई और अफगानिस्तान मुकाबले में किस तरह की पिच हो सकती है. वेदर क्या होगा. प्लेइंग 11 किस तरह की होगी पूरी जानकारी आपको बताने जा रहे हैं।
लाइव स्ट्रीमिंग
अफगानिस्तान, पाकिस्तान और यूएई के बीच खेली जा रही त्रिकोणीय सीरीज का भारत में किसी चैनल पर प्रसारण नहीं हो रहा है। इस मुकाबले को देखने के लिए आपको फैनकोड एप में जाना होगा और सब्सक्रिप्शन लेकर मैच देखना होगा।
यह भी पढ़ें :इस टीम ने युवराज सिंह पर खेला बड़ा दांव, IPL 2026 के लिए बनाएंगे हेड कोच
मैच: संयुक्त अरब अमीरात (UAE) बनाम अफ़ग़ानिस्तान
तारीख: 1 सितम्बर 2025
समय: शाम 7:00 बजे (भारतीय समयानुसार)
स्थान: शारजाह क्रिकेट स्टेडियम, शारजाह (UAE)
वेदर रिपोर्ट (1 सितम्बर 2025, शारजाह)
दोपहर में तापमान 38–40 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है।
रात में मैच के दौरान तापमान करीब 33–34 डिग्री सेल्सियस रहेगा।
आसमान धुंधला/हैज़ी रहेगा, हल्की नमी और गर्मी बनी रहेगी।
बारिश की कोई संभावना नहीं है।
हेड टू हेड
कुल मुकाबले-10
अफगानिस्तान-8
यूएई- 2
Pitch रिपोर्ट
अफ़ग़ानिस्तान बनाम यूएई (United Arab Emirates vs Afghanistan) के बीच होने वाले इस मुकाबले में शारजाह क्रिकेट स्टेडियम की पिच की बात की जाए तो अब तक दो मुकाबले में देखा गया है कि यहां पर बड़े रन बने हैं पाकिस्तान ने 200 से ऊपर का स्कोर भी बनाया है
यह बल्लेबाजों के लिए काफी अनुकूल है, लेकिन मिडिल ओवरों में स्पिनरों को अच्छी मदद मिलती है। इस सीजन में पहली पारी का औसत स्कोर करीब 172 रन रहा है। पिच बाद में और धीमी हो जाती है, इसलिए टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद कर सकती है। शुरुआती ओवरों में तेज गेंदबाजों को हल्की स्विंग मिल सकती है, लेकिन स्पिनर मध्य और अंतिम ओवरों में हावी रहते हैं। अगर बल्लेबाज पिच की प्रकृति को समझ लें, तो हाई-स्कोरिंग मैच की उम्मीद की जा सकती है।
पाकिस्तान और यूएई के बीच शारजाह के मैदान पर खेले गए दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हो 200 से ऊपर का स्कोर बनाया। और उसके बाद यूएई ने भी जवाब में काफी अच्छी बल्लेबाजी की। इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि अब तक शारजाह की पिच बल्लेबाजों को काफी ज्यादा रास आई है। ऐसे में इस पिच पर टीमें बड़ा स्कोर बनाती हुई नजर आ रही है।
औसत स्कोर पहली पारी- 142
औसत स्कोर दूसरी पारी -120-125
उच्चतम स्कोर- 215 अफ़ग़ानिस्तान बनाम जिंबॉब्वे 2016
न्यूनतम स्कोर – 38 ऑल आउट हांग कांग बनाम पाकिस्तान 2006
AFG vs UAE: टॉस प्रेडिक्शन
अफगानिस्तान और यूएई (United Arab Emirates vs Afghanistan)के बीच खेले जाने वाले T20 मुकाबले की बात की जाए तो इस मुकाबले में जो भी टीम टॉस जीतेगी वह पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी। क्योंकि पहले बल्लेबाजी करते हुए यहां पर स्कोर अच्छा बन रहा है और उसके बाद दूसरी पारी में स्पिनर्स को मदद मिलती है तो रन बनाना आसान नहीं होता है।
जिस तरह से अब तक दो मुकाबले इस ट्राई सीरीज सीरीज में खेले गए हैं पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने अच्छे खासे रन बनाए हैं और उसके बाद रनों का बचाव भी किया है। ऐसे में टॉस जीतकर यहां पर पहले बल्लेबाजी करना फायदेमंद सौदा होगा।
AFG vs UAE:स्कोर प्रेडिक्शन
पावरप्ले स्कोर : अफगानिस्तान 45-50 रन
यूएई – 40 -45
मिडिल फेज स्कोर
अफगानिस्तान – 130-140
यूएई – 110 -120
टोटल स्कोर
अफगानिस्तान अगर पहले बल्लेबाजी करे: 160 -180
यूएई अगर पहले बल्लेबाजी करे: 150-160
अफ़ग़ानिस्तान की संभावित प्लेइंग 11 : रहमान उल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, सेदिकुल्लाह अटल, दरविश रसूली, करीम जन्नत, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, राशिद खान (कप्तान) फजल फारुकी,नवीन उलहक, मुजीबु र्उरहमान
यूएई की संभावित प्लेइंग 11 : मोहम्मद जोहेब, मोहम्मद वसीम (कप्तान) डिसूज आलीशान शरफू, राहुल चोपड़ा, आसिफ खान, ध्रुव पाराशर, शागिर खान,हैदर अली, जुनैद सिद्दीकी, मोहम्मद जवादुल्लाह
अहम खिलाड़ी
अहम खिलाड़ी
UAE:
आसिफ खान: 77 रनों की पारी से फॉर्म में हैं, मध्यक्रम में गेम-चेंजर।
मोहम्मद वसीम: आक्रामक सलामी बल्लेबाज और कप्तान, तेज शुरुआत की जिम्मेदारी।
जुनैद सिद्दीकी: अनुभवी तेज गेंदबाज, शुरुआती विकेट लेने में माहिर।
अफगानिस्तान:
राशिद खान: वर्ल्ड-क्लास स्पिनर और फिनिशर, दोनों विभागों में अहम।
रहमानुल्लाह गुरबाज: विस्फोटक ओपनर, पावरप्ले में गेम बदल सकते हैं।
फजलहक फारूकी: शुरुआती ओवरों में विकेट लेने में माहिर तेज गेंदबाज।
अफगानिस्तान और यूएई के बीच खेले जाने वाले इस मुकाबले की बात की जाए तो इस मुकाबले में साफ तौर पर अफगानिस्तान की टीम का पलड़ा भारी नजर आ सकता है। क्योंकि आंकड़े भी यही दिखा रहे हैं।
अफगानिस्तान की टीम ने यूएई के खिलाफ पिछली T20 सीरीज में 2-1 से जीत हासिल की थी। और अगर आंकड़े भी देखे तो 10 T20 मुकाबले में से 8 में अफगानिस्तान ने जीत हासिल की है।
पहले T20 मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ अफगानिस्तान की टीम जीत के बेहद करीब पहुंच गई थी। अगर राशिद खान का किसी ने बल्लेबाजी में साथ दिया होता तो पाकिस्तान को अफगानिस्तान अपसेट कर सकता था।
अब अगर इस मुकाबले यूएई की टीम की बात की जाए तो यूएई की टीम ने भी पाकिस्तान के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन जीत से दूर रह गई। कुछ खिलाड़ी अगर अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब होते हैं तो यूएई की टीम अफगानिस्तान को टक्कर जरूर दे सकती है और यह T20 क्रिकेट है यहां पर कुछ भी हो सकता है। लेकिन अफगानिस्तान के जीत के चांस काफी ज्यादा है।
विजेता टीम- अफगानिस्तान