यूएई बनाम पाकिस्तान (United Arab Emirates vs Pakistan) मुकाबला त्रिकोणीय सीरीज के दूसरे मुकाबले के रूप में 30 अगस्त को शारजाह के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में रात 8 बजकर 30 मिनट से खेला जाएगा। यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए महत्वपूर्ण है। क्योंकि जो टीम इस मैच को अपने नाम करने में सफल होगी अंक तालिका में उसकी स्थिति मजबूत रहेगी। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, इस त्रिकोणीय सीरीज में पाकिस्तान का यह दूसरा मुकाबला होगा और वहीं यूएई अपने अभियान की शुरुआत करेगी।
यूएई बनाम पाकिस्तान (United Arab Emirates vs Pakistan) मुकाबले के लिए दोनों ही देशों के समर्थक बेहद भी उत्साहित हैं और इसके साथ ही वो सवालों की लंबी फेहरिस्त को तैयार कर चुके हैं। वो यह जानना चाहते हैं कि, आखिरकार दोनों ही टीम मैनेजमेंट के द्वारा प्लेइंग 11 में किन खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा। इसके साथ ही कौन से खिलाड़ी इस मुकाबले में बेहतरीन खेल दिखाने में सफल होंगे। इस मैदान में कुल कितना रन बन सकता है और मुकाबले में किस टीम को जीत मिल सकती है।
आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि, आखिरकार कौन से खिलाड़ी इस मुकाबले में बेहतरीन खेल दिखाने में सफल होंगे और इसके साथ ही किस टीम का पलड़ा भारी रहेगा। मुकाबले के समय मौसम का क्या मिजाज रहेगा और पिच की कंडीशन क्या रहेगी। इसके साथ ही हम आपको यूएई बनाम पाकिस्तान (United Arab Emirates vs Pakistan) मैच की संभावित बपलेंग 11 के बारे में भी बताएंगे।
United Arab Emirates vs Pakistan पिच रिपोर्ट
त्रिकोणीय सीरीज का दूसरा मुकाबला यूएई बनाम पाकिस्तान (United Arab Emirates vs Pakistan) के रूप में 30 अगस्त की रात 8 बजकर 30 मिनट से शारजाह के मैदान में खेला जाएगा। शारजाह का यह मैदान छोटी बाउंड्री लाइन के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है, लेकिन, इससे यह साबित नहीं होता है कि, मैदान में बड़े स्कोर बनते हैं। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, इस मैदान की पिच बहुत अधिक स्लो है और इसी कारण की वजह से यहाँ पर बड़े रन नहीं बनते हुए दिखाई नहीं देते हैं। यहाँ वही बल्लेबाज बेहतरीन खेल दिखाने में सफल होते हैं जो स्पिनर्स को अच्छे से खेलने में सक्षम हैं।
मुकाबले की शुरुआत में इस मैदान में तेज गेंदबाजों के लिए थोड़ी मदद रहती है। लेकिन जैसे-जैसे समय बीतने लगता है वैसे ही स्पिनर्स का प्रभाव तेज हो जाता है। शारजाह के मैदान में कप्तानों की यही कोशिश रहती है कि, वो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करें। ताकि स्पिनर्स के जाल में विरोधी टीम फंस जाए और टीम को शानदार जीत मिले।
अगर शारजाह मैदान की बात करें तो यहाँ पर अभी तक कुल 62 टी20आई मैच खेले गए हैं और इस दौरान 35 मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने जीत हासिल की थी। वहीं दूसरी पारी में बलेबाज़ी करते हुए 27 टीमों ने जीत हासिल की है। इस मैदान में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीमों का औसत स्कोर 142 रन है और दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए टीमों का औसत स्कोर 120 रन है। इस मैदान का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 215/6 है।

United Arab Emirates vs Pakistan वेदर रिपोर्ट
अगर बात करें यूएई बनाम पाकिस्तान (United Arab Emirates vs Pakistan) मुकाबले के समय मौसम के हाल की तो मैच के समय मौसम का हाल बेहद ही शानदार रहेगा। वेदर रिपोर्ट्स की मानें तो मुकाबले में बारिश की संभावना लगभग न के बराबर है। मगर हवा में नमी की मात्रा करीब 60 फीसदी के करीब रहेगी और हवाओं की स्पीड करीब 19 किमी/घंटे की रहेगी।
- बारिश की संभावना – न के बराबर
- हवाओं की रफ्तार – 19 किमी/घंटे
- हवा में नमी की मात्रा – 60 प्रतिशत
United Arab Emirates vs Pakistan हेड टू हेड टी20आई
अगर बात करें टी20आई क्रिकेट में यूएई और पाकिस्तान (United Arab Emirates and Pakistan) के बीच आकड़ों की तो दोनों ही टीमों के बीच अभी तक कुल एक मैच ही खेला गया है। इस दौरान पाकिस्तान की टीम को शानदार जीत हासिल हुई थी। दोनों ही टीमों के बीच यह मुकाबला साल 2016 में खेला गया था। इसके बाद से टी20आई क्रिकेट में दोनों ही टीमों की भिड़ंत देखने को नहीं मिली है।

त्रिकोणीय सीरीज के लिए यूएई का स्क्वाड
मुहम्मद वसीम (कप्तान), अलीशान शराफू, अर्यांश शर्मा (विकेटकीपर), आसिफ खान, ध्रुव पाराशर, एथन डिसूजा, हैदर अली, हर्षित कौशिक, जुनैद सिद्दीकी, मुहम्मद फारूक, मुहम्मद जवादुल्लाह, मुहम्मद जोहैब, राहुल चोपड़ा (विकेटकीपर), रोहिद खान और सगीर खान।
त्रिकोणीय सीरीज के लिए पाकिस्तान का स्क्वाड
सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, सलमान मिर्जा, शाहीन शाह अफरीदी और सुफयान मोकिम
United Arab Emirates vs Pakistan मैच के लिए दोनों ही देशों की संभावित प्लेइंग 11
यूएई – मुहम्मद ज़ोहैब, मुहम्मद वसीम (कप्तान), अलीशान शराफू, राहुल चोपड़ा (विकेटकीपर), आसिफ खान, एथन डिसूजा, मुहम्मद ज़ुहैब, सगीर खान, हर्षित कौशिक, जुनैद सिद्दीकी और मुहम्मद रोहिद खान।
पाकिस्तान – सईम अयूब, फखर जमान, हसन नवाज, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), सलमान अली आगा (कप्तान), साहिबजादा फरहान, मोहम्मद नवाज, हसन अली, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रउफ़ और अबरार अहमद।
United Arab Emirates vs Pakistan प्लेयर्स टू वॉच
बल्लेबाज
- सईम अयूब – 30+ स्कोर
- फखर जमान – 30+ स्कोर
- हसन नवाज – 30+ स्कोर
- मुहम्मद जुहैब – 30+ स्कोर
- मोहम्मद वसीम – 30+ स्कोर
- राहुल चोपड़ा – 30+ स्कोर
गेंदबाज
- मोहम्मद रोहिद खान – 2+ विकेट
- जुनैद सिद्दीकी – 2+ विकेट
- हारिस रउफ़ – 2+ विकेट
- अबरार अहमद – 2+ विकेट
United Arab Emirates vs Pakistan स्कोर प्रिडीक्शन (पहले बल्लेबाजी करते हुए)
- यूएई – 140 से 145 रन
- पाकिस्तान – 150 से 155 रन
United Arab Emirates vs Pakistan मैच प्रिडीक्शन
अगर बात करें यूएई और पाकिस्तान (United Arab Emirates and Pakistan) के बीच खेले जाने वाले मुकाबले की तो इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम का पलड़ा भारी है। पाकिस्तान की टीम पिछले कुछ समय से टी20आई क्रिकेट में बेहद ही शानदार रहा है। इसके साथ ही टीम के कई खिलाड़ियों को इस मैदान में खेलने का अच्छा अनुभव है और ये चीज इनके पक्ष में जा सकती है।
- यूएई के जीतने की संभावना – 35 प्रतिशत
- पाकिस्तान के जीतने की संभावना – 65 प्रतिशत