Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

उन्मुक्त चंद को पहली बार अमेरिका की टीम में मिली जगह, अब टीम इंडिया के खिलाफ ही खेलेंगे मैच

Unmukt Chand
Unmukt Chand

टीम इंडिया (Team India) को साल 2012 में अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्डकप जिताने वाले कप्तान उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) को घरेलू क्रिकेट में उतनी सफलता नहीं मिल पाई जितने के वो हकदार थे और इस वजह से इन्हें डोमेस्टिक क्रिकेट में भी ज्यादा मौके नहीं मिल पाए। उन्मुक्त चंद जब अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्डकप जीतकर भारतीय सरजमीं पर आए तो उस समय इन्हें विराट कोहली (Virat Kohli) का उत्तराधिकारी माना जाने लगा था और कहा जा रहा था कि, आगामी समय में ये विराट कोहली को रिप्लेस करते हुए दिखाई दे सकते हैं।

लेकिन घरेलू क्रिकेट में लगातार बढ़ते हुए कम्पटीशन और गिरते हुए फॉर्म की वजह से ये कभी भी टीम में अपनी जगह बनाने में सफल नहीं हो पाए और अंत में थक हार कर इन्होंने भारतीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। भारतीय टीम को अलविदा कहने के बाद उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) अमेरिका चले गए और वो आज वहीं से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाले हैं।

अब टीम इंडिया के खिलाफ खेलेंगे Unmukt Chand

Unmukt Chand
Unmukt Chand

पूर्व भारतीय खिलाड़ी उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) ने भारतीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद खुद को अमेरिका क्रिकेट बोर्ड के साथ जोड़ लिया और अब जल्द ही उन्हें अमेरिका क्रिकेट टीम में जगह मिलने वाली है। कई गुप्त सूत्रों के माध्यम से इस बात का खुलासा किया गया है कि, अमेरिका क्रिकेट बोर्ड की मैनेजमेंट उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) को जल्द से अपनी राष्ट्रीय टीम में शामिल कर सकती है और वो फिर सभी टीमों के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि, उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) को टी 20 वर्ल्डकप (T20 World Cup) की टीम में भी जगह दी जाएगी और इसी वजह से वो टीम इंडिया से भी खेलते हुए दिखाई देंगे।

इस दिन टीम इंडिया के खिलाफ खेल सकते हैं Unmukt Chand

अगर पूर्व भारतीय खिलाड़ी उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) को अमेरिका क्रिकेट बोर्ड के द्वारा टीम में चुना जाता है तो ये आगामी समय में टी 20 वर्ल्डकप में टीम इंडिया के खिलाफ खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं। ICC के द्वारा जारी किए शेड्यूल के अनुसार, टीम इंडिया, अमेरिका, पाकिस्तान, आयरलैंड और कनाडा की टीमें एक ग्रुप में हैं। इस टी 20 वर्ल्डकप में टीम इंडिया और अमेरिका के बीच मुकाबला 12 जून को न्यूयॉर्क के मैदान में आयोजित किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें – इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से शुरू होते ही हार्दिक पांड्या का संन्यास का फैसला, अब इस वजह से नहीं खेलना चाहते क्रिकेट

Adarsh Kumar Tiwari

कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करते-करते दिमाग हैंग सा हो गया था और उसके बाद राहत मिली...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!