BCCI

BCCI: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा आयोजित  की जाने वाली इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में भले ही दुनियाभर के क्रिकेटर हिस्सा लेने आते हो, लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम के क्रिकेटर्स किसी दूसरे देश में टी20 क्रिकेट लीग में हिस्सा लेने जाते हों, ऐसा कम ही देखा गया है।

बीसीसीआई (BCCI) अपने खिलाड़ियों को विदेशी टी20 लीग में खेलने की इजाजत नहीं देता है। इसके लिए क्रिकेटर्स को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के साथ-साथ भारत के घरेलू क्रिकेट से भी संन्यास लेना पड़ता है। साथ ही साथ भारतीय क्रिकेटर्स को विदेशी लीग में हिस्सा लेने के लिए इंडियन प्रीमियर लीग से भी संन्यास लेना पड़ता है।

Advertisment
Advertisment

BCCI का कांट्रैक्ट तोड़ विदेशी लीग में खेल रहेUnmukt Chand

 

आईसीसी अंडर-19 2012 क्रिकेट विश्व कप में टीम इंडिया को चैंपियन बनाने वाले कप्तान उन्मुक्त चंद भी इन दिनों विदेशी लीग में खेलते हैं।  उन्मुक्त चंद  (Unmukt Chand) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में मैच विजेता शतक बनाया। इससे पहले चंद इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) के लिए खेल चुके हैं। इसके साथ ही उन्मुक्त चंद ने घरेलू क्रिकेट में खेलना जारी रखा। इसके बाद उन्होंने भारतीय क्रिकेट बोर्ड से एनओसी के लेकर अमेरिका चले गए। अब वें अन्य देशों में भी क्रिकेट लीग खेलते हैं।

यह भारतीय खिलाड़ी भी खेल चुके हैं विदेशी लीग

भारतीय क्रिकेट टीम के कई स्टार बल्लेबाज और ऑलराउंडर भी दूसरे देश की विदेशी लीग में खेल चुके हैं। इसमें टीम इंडिया के पूर्व ओपनर और विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग, सिक्सर किंग के नाम मशहूर ऑलराउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) और विश्व कप 2011 के विनर मुनफ पटेल भी विदेशी लीग में खेल चुके हैं। इसके अलावा प्रवीण तांबे भी विदेशी लीग में खेल चुके हैं। वीरेंद्र सहवाग ने 2016 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और इंडियन प्रीमियर लीग से संन्यास लेने के बाद विदेशी लीग में हिस्सा लिया है।

Yuvraj and Sehwag ले चुके हैं विदेशी लीग में हिस्सा

युवराज ने 2019 विश्व कप के दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। उन्होंने ग्लोबल टी20 कनाडा की टोरंटो नेशनल्स टीम के साथ एक बड़ी डील साइन की। भारत के लिए एक और 2011 विश्व कप विजेता, मुनाफ पटेल 2020 में लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) में खेले। उन्होंने चार मैचों में तीन विकेट लिए। 2007 और 2011 विश्व कप विजेता वीरेंद्र सहवाग ने 2016 मास्टर्स चैंपियंस लीग में जेमिनी अरेबियंस की ओर से खेला। उन्होंने छह मैचों में 183.81 की स्ट्राइक रेट के साथ 318 रन बनाए, जो उनका सामान्य मानक है

Advertisment
Advertisment

 

यह भी पढ़ें:टुक-टुक बल्लेबाजी से परेशान हुए केएल राहुल, टी20 क्रिकेट से संन्यास का बनाया मन, अब खेलेंगे सिर्फ वनडे-टेस्ट