Cheteshwar Pujara scores century in County Championship for Sussex

Cheteshwar Pujara: दुनिया के नामी-गिरामी क्रिकेटर्स से लेकर इंडियन क्रिकेट फैंस  पर इन दिनों इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का खुमार चढ़ा हुआ है। इस बीच भारत के मिस्टर क्रिकेट यानी चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने  काउंटी (County) क्रिकेट में शानदार शतक जड़ दिया है। पुजारा आईपीएल का हिस्सा नहीं हैं। ऐसे में वें इस समय इंग्लैंड के काउंटी क्रिकेट में हिस्सा ले रहे हैं। काउंटी चैम्पियनशिप डिवीजन टू (County Championship Division Two) के मैच में पुजारा ने ससेक्स (Sussex) की ओर से खेलते हुए शानदार शतकीय पारी खेली है।

Cheteshwar Pujara ने जड़ा सीजन का पहला शतक

चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने अपनी 186 गेंदों की पारी के दौरान 113 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 11 चौेके जड़े। पुजारा ने शतक जड़ने के लिए 167 गेंदों का सामना किया और इस दौरान 10 चौके लगाए। डर्बीशायर की पहली पारी के 246 रनों के जवाब में ससेक्स की टीम ने  पुजारा की शतकीय पारी की बदौलत 479 रन बनाएं। इसके बाद पुजारा की टीम ने डर्बीशायर (Derbyshire) को 109 के स्करो पर समेटते हुए पारी और 124 रन से जीत दर्ज की। इस दौरान पुजारा के साथी बल्लेबाज टॉम हैन्स (Tom Haines) (58), टॉम अलसॉप (Tom Alsop) (64), और जेम्स कोल्स (72) ने रनों की शानदार पारियां खेली। पुजारा ने अलसॉप के साथ 53 रनों की, जेम्स कोल्स के साथ 141 रनों की साझेदारी निभाई।

Advertisment
Advertisment

पुजारा ने चार पारियों में बनाए 281 रन

शतकीय पारी खेलने पहले पुजारा ने ग्लॉस्टरशायर  (Gloucestershire) के खिलाफ 86 और नाबाद 44 रन के स्कोर के साथ अपनी जबरदस्त बल्लेबाजी की झलक दिखाई थी, इसके बाद लीसेस्टरशायर (Leicestershire) के खिलाफ उन्हें सिर्फ एक पारी में बल्लेबाजी करने का मौका मिला और उन्होंने  38 रन बनाए। पुजारा इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे थे ऐसे में उनका बल्ला शतकीय पारी से अधिक दूर नहीं रह सकता था।

IPL नीलामी में नहीं मिला कोई खरीददार

चेतेश्वर पुजारा को आमतौर पर धीमा बल्लेबाज माना जाता है। कई सारे क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है कि पुजारा की बल्लेबाजी शैली पारंपरिक टेस्ट क्रिकेट के अधिक मुफीद है। इस वजह से उन्हें टी20 प्रारुप में खेले जाने वाले आईपीएल में उन्हें कोई खरीददार नहीं मिल सका। पुजारा ने 30 आईपीएल मैचों में 20.53 की औसत और 99.74 की स्ट्राइक रेट से मात्र 390 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें: Free Fire MAX Redeem Codes: 6 मई 2024 के रिडीम कोड्स को भारतीय सर्वर के लिए कर दिया है रिलीज, सबसे पहले मुफ्त में प्राप्त कर पाएंगे वाउचर्स