Posted inक्रिकेट (Cricket)

UP टी20 लीग में लगे फिक्सिंग के आरोप, इस दिग्गज को ऑफर हुई एक करोड़ की धनराशी, जानें लिए या किया मना

UP टी20 लीग में लगे फिक्सिंग के आरोप, इस दिग्गज को ऑफर हुई एक करोड़ की धनराशी, जानें लिए या किया मना 1

UP टी20 लीग: उत्तर प्रदेश T20 लीग (UPT20 leage) का आज फाइनल मुकाबला खेला जाना है। लेकिन इस बड़े फाइनल मुकाबले से पहले यूपी T20 लीग सवालों के घेरे में आ गई है। क्योंकि यूपी T20 लीग में फिक्सिंग के बड़े आरोप लग गए हैं। फाइनल खेलने वाली काशी रुद्रास टीम के मैनेजर ने कहा है कि उन्हें एक करोड़ की ऑफर मैच फिक्सिंग के लिए हुई है। इसके अलावा यह भी दावा किया गया है की कोई एक खिलाड़ी टीम का बुकिंग के इशारे पर खेलेगा।

यूपी T20 लीग में फिक्सिंग का साया

यूपी T20 लीग (UPT20 leage) में काशी रुद्रास टीम के मैनेजर ने आरोप लगाया है की बुकी के द्वारा उन्हें मैच फिक्स करने के लिए एक करोड़ का ऑफर दिया गया है। बुकी ने काशी रुद्रास टीम के मैनेजर को यह भी बताया है की टीम का कोई एक खिलाड़ी उनके इशारों पर यूपी T20 लीग में खेलेगा। अब इन सभी आरोपों को लेकर लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है।

यूपी T20 लीग में सोशल मीडिया के जरिए दिया गया फिक्सिंग करने का ऑफर

दरअसल यूपी T20 लीग (UPT20 leage) में मैच फिक्सिंग के ऑफर को लेकर दावा किया गया है कि काशी रुद्रास टीम के मैनेजर अर्जुन चौहान को इंस्टाग्राम पर एक यूजर ने एक करोड़ रुपए का ऑफर दिया। फिक्सर ने ये भी बताया है कि टीम का एक खिलाड़ी उसकी बताई हुई रणनीति के हिसाब से खेलेगा। पुलिस की जांच में पता चला है कि रुपए अमेरिकी डॉलर में ऑनलाइन ट्रांसफर करने की बात कही गई थी।

 

वहीं यूपी T20 लीग (UPT20 leage) में मैच फिक्सिंग के आरोपों को लेकर दर्ज की गई एफआईआर में दावा है कि @vipss_nakrani नाम के इंस्टाग्राम आईडी से टीम मैनेजर को संपर्क करने वाले शख़्स ने ख़ुद को बहुत बड़ा सट्टेबाज़ बताया है। टीम मैनेजर के द्वारा यह आरोप लगाया जा रहा है कि सट्टेबाज़ ने मैनेजर को एक मैच में कम से कम 50 लाख तक कमाने का लालच देकर उकसाने की कोशिश की है।

यह भी पढ़ें : एशिया कप से पहले 12 खिलाड़ियों ने भारत को दिया धोखा, चुपके से ओमान और यूएई टीमों में हुए शामिल

इन धाराओं के तहत दर्ज किया गया मामला

आपको बता दें कि यूपी T20 लीग (UPT20 leage) में लगे फिक्सिंग के आरोपी को ध्यान में रखते हुए भ्रष्टाचार निरोधक विभाग के क्षेत्रीय सत्यनिष्ठा प्रबंधक हरदयाल सिंह चंपावत ने पूरे मामले में सुशांत गोल्फ सिटी थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। हरदयाल सिंह एंटी करप्शन यूनिट, मध्य क्षेत्र जयपुर में पदस्थ हैं और फिलहाल लखनऊ में तैनात हैं।

फ़िलहाल लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाने में बीएनएस 49, 56,61, 62, 112, 318, 319 और सार्वजनिक जुआं अधिनियम की धारा 3 के साथ साथ सूचना प्रद्योगिकी अधिनियम की धारा 66 दी के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। लखनऊ पुलिस अब इन आरोपों को जांच कर सच्चाई का पता लगाने की कोशिश में जुटी है।

आज खेला जाना है यूपी T20 लीग का फाइनल मुकाबला

यूपीT20 लीग की बात की जाए तो जिस यूपी T20 लीग पर आरोप लगे हैं और जिस टीम के मैनेजर ने आरोप लगाए हैं उस टीम का फाइनल मुकाबला आज मेरठ मावेरिक्स के साथ खेला जाना है। काशी रुद्रास और मेरठ मेवरिक्स के बीच 7:30 बजे से फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

FAQs

यूपी T20 लीग में रिंकू सिंह किस टीम से खेलते हैं?

यूपी T20 लीग में रिंकू सिंह मेरठ मेवरिक्स की टीम से खेलते हैं।

यूपी T20 लीग में किस टीम के मैनेजर ने फिक्सिंग की शिकायत की है?

यूपी T20 लीग में काशी रुद्रास टीम के मैनेजर ने फिक्सिंग की शिकायत की है।
Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!