IPL 2024 POINTS TABLE : आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन में आज (28 अप्रैल) को चेन्नई सुपर किंग्स बनाम सनराइज़र्स हैदराबाद के बीच में सीजन का 46वां मुक़ाबला खेला गया. इस मुक़ाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम ने ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी पारी और चेन्नई सुपर किंग्स की शानदार गेंदबाज़ी के चलते मुक़ाबले में सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) को 78 रनों से मात दी.
इस मुक़ाबले में जीत हासिल करने के साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम ने पॉइंट्स टेबल में लंबी छलांग लगाई. ऐसे में अब ऐसा माना जा रहा है कि अब चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम क्वालिफिकेशन से महज थोड़े ही कदम दूर है वहीं अब ऐसा माना जा रहा है कि आईपीएल 2024 (IPL 2024 POINTS TABLE) के सीजन में मुंबई इंडियंस (MI) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर ही होते हुए दिखाई दे रही है.
टॉप 4 में एक बार फिर हुई CSK की एंट्री
आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन में सनराइज़र्स हैदराबाद के खिलाफ मुक़ाबले में खेलने से पहले टीम पांचवे पायदान पर विराजमान थी लेकिन सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ मिली एकतरफ़ा 78 रनों की जीत के साथ टीम पॉइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर मौजूद है.
आईपीएल 2024 (IPL 2024) सीजन के पॉइंट्स टेबल में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम इस समय तीसरे पायदान पर विराजमान हो गई है. जिसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अगर दो और मुक़ाबलों में जीत हासिल कर लेती है तो चेन्नई के प्लेऑफ स्टेज में पहुंचने की राह लगभग तय हो जाएगी.
मुंबई और RCB होने वाली है प्लेऑफ़ की रेस से बाहर
आईपीएल 2024 पॉइंट्स टेबल (IPL 2024 POINTS TABLE) के 10वें पायदान पर मौजूद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरु की टीम ने हाल ही में हुए अपने पिछले दोनों मुक़ाबलों में जीत हासिल की है लेकिन उसके बावजूद टीम पॉइंट्स टेबल में इस समय 10वें पायदान पर ही मौजूद है वहीं दूसरी तरफ़ हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की टीम भी पॉइंट्स टेबल में 9वें पायदान पर मौजूद है. ऐसे में यहीं माना जा रहा है कि इन दोनों टीमें के प्लेऑफ स्टेज में पहुंचने के चांस अब दिन-प्रतिदिन कम होते जा रहे है.