IPL 2024 POINTS TABLE : आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन में आज (11 मई) को कोलकाता नाईट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच में सीजन का 60वां मुक़ाबला खेला गया. इस मुक़ाबले में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम को कोलकाता नाईट राइडर्स ने 18 रनों से मात देकर सीजन का अपना नौवां मुक़ाबला जीता और इस तरह से कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम आईपीएल 2024 के सीजन के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बन गई है.
कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) के इस जीत के बाद आईपीएल 2024 पॉइंट्स टेबल (IPL 2024 POINTS TABLE) के समीकरण में काफी बदलाव देखने को मिल रहे है. ऐसा भी माना जा रहा है कि कोलकाता नाईट राइडर्स की इस जीत के साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम को फायदा मिला है.
KKR ने किया प्लेऑफ़ के लिए क्वालीफाई
सीजन के 60वें मुक़ाबले में कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) की टीम को औपचारिक तौर पर प्लेऑफ स्टेज (IPL 2024 PLAY OFF) के क्वालिफिकेशन की औपचारिक अनुमति मिल गई है. ऐसे में कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) की टीम इस समय आईपीएल 2024 के सीजन की पहली टीम बन गई है जिन्होंने प्लेऑफ स्टेज के लिए क्वालीफाई किया हुआ है.
RCB के भी प्लेऑफ में पहुंचने के आसार है बरक़रार
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरु (RCB) की टीम मौजूदा समय में पॉइंट्स टेबल में सातवें पायदान पर बरक़रार है. अगर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम आईपीएल 2024 के सीजन के बचे हुए 2 मुक़ाबले में जीत अर्जित कर लेती है तो इस तरह से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम के प्लेऑफ में पहुंचने के आसार बने रहेंगे लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है तो मुंबई इंडियंस (MI) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम तीसरी टीम बन सकती है जो प्लेऑफ के दौड़ से बाहर हो जाए.