IPL2024 POINTS TABLE

IPL 2024 POINTS TABLE : आईपीएल 2024 के सीजन में आज (02 मई) को सीजन का 50वां मुक़ाबला खेला गया. इस मुक़ाबले में पैट कमिंस की कप्तानी में सनराइज़र्स हैदराबाद को टेबल टॉपर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 1 रनों की रोमांचक जीत हासिल हुई.

राजस्थांन रॉयल्स (RR) को इस मुक़ाबले में मात देकर सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) की टीम ने न सिर्फ टॉप 4 एंट्री की बल्कि 3 टीमों को भी आईपीएल 2024 के प्लेऑफ स्टेज में पहुंचने के रेस से लगभग बाहर क्र दिया है वहीं चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम को भी अब आईपीएल 2024 के सीजन के प्लेऑफ (IPL 2024 POINTS TABLE) स्टेज में न पहुंचने की खतरे की घंटी सुनाई देने लगी है.

Advertisment
Advertisment

SRH ने करी टॉप 4 में एंट्री

IPL 2024 POINTS TABLE

सनराइज़र्स हैदराबाद की टीम ने आज (02 मई) को राजस्थान रॉयल्स (SRH VS RR) के खिलाफ हुए मुक़ाबले में 1 रन से रोमांचक जीत हासिल करके सीजन में अपनी छठी जीत अर्जित और अब पॉइंट्स टेबल में चौथे पायदान पर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को रिप्लेस कर दिया. सनराइज़र्स हैदराबाद की टीम आईपीएल 2024 के सीजन में बचे हुए 4 मुक़ाबलों में इसी तरह का प्रदर्शन कर पाने में सफल रहती है तो सनराइज़र्स हैदराबाद की टीम टॉप 2 में भी फिनिश करते हुए नज़र आ सकती है.

CSK के लिए SRH ने बजाई ख़तरे की घंटी

IPL 2024 POINTS TABLE

आईपीएल 2024 के सीजन के पॉइंट्स टेबल को कल (01 मई) चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स (CSK VS PBKS) के खिलाफ हुए मुक़ाबले के बाद देखे तो टीम चेन्नई सुपर किंग्स की टीम पॉइंट्स टेबल में चौथे पायदान पर मौजूद थी लेकिन सनराइज़र्स हैदराबाद की राजस्थान रॉयल्स के ऊपर मिली रोमांचक जीत के बाद पॉइंट्स टेबल (IPL 2024 POINTS TABLE) में अब चेन्नई सुपर किंग्स की टॉप 4 का हिस्सा नहीं है.

Advertisment
Advertisment

SRH की जीत ने ख़त्म की इन टीमों के प्लेऑफ़ में जाने की उम्मीद

सनराइज़र्स हैदराबाद को राजस्थान रॉयल्स (SRH VS RR) के ऊपर मिली 1 रन की रोमांचक जीत के बाद अब ऐसा माना जा रहा है कि इस जीत से न सिर्फ टीम के प्लेऑफ में टॉप पोजीशन पर क्वालीफाई करने की उम्मीद को पंख लगा दिए है बल्कि मौजूदा समय में पॉइंट्स टेबल में सबसे निचले पायदान पर मौजूद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस की टीम के प्लेऑफ स्टेज में पहुंचने की आस को लगभग पूरी तरह से समाप्त ही कर दिया है.

यहाँ देखें अपडेटेड IPL 2024 POINTS TABLE :

IPL 2024 POINTS TABLE

यह भी पढ़े : मैच हाइलाइट्स: ऑरेंज आर्मी के आगे संजू की टीम का सरेंडर, प्लेऑफ में जाने का टूटा सपना, रोमांचक मैच में 1 रन से जीती हैदराबाद