POINTS TABLE: वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का 40वां मुकाबला इंग्लैंड और नीदरलैंड (ENG vs NED) के बीच पुणे के मैदान पर खेला गया। इस मुकाबले में इंग्लैंड ने नीदरलैंड के सामने 340 रनों का लक्ष्य रखा। जिसके जवाब में नीदरलैंड की टीम 179 रन ही बना सकी और 160 रनों से मुकाबला हार गई।
इंग्लैंड की जीत के बाद नीदरलैंड की टीम वर्ल्ड कप सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई है। जबकि अब 40वें मुकाबले के बाद सेमीफाइनल में कौन सी टीम पहुंचेगी यह बहुत हद तक साफ हो गया है। तो चलिए जानते हैं इस वर्ल्ड कप में कौन सी 4 टीम सेमीफाइनल में जगह बना सकती है।
नीदरलैंड की टीम हुई सेमीफाइनल की रेस से बाहर
वर्ल्ड कप 2023 में इंग्लैंड के खिलाफ मिली 160 रनों की करारी हार के बाद अब नीदरलैंड टीम वर्ल्ड कप सेमीफाइनल की रेस से पूरी तरह से बाहर हो गई है। अगर इस मुकाबले में नीदरलैंड टीम जीत हासिल की होती तो टीम सेमीफाइनल की रेस में बनी रहती। लेकिन अब टीम का सफर इस वर्ल्ड कप में समाप्त हो चुका है। हालांकि, नीदरलैंड टीम को अभी अपना आखिरी ग्रुप का मुकाबला भारतीय टीम के साथ 12 नवंबर को खेलना है।
पाकिस्तान टीम की बढ़ी मुश्किलें
अब तक इस वर्ल्ड कप में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है और टीम पॉइंट्स टेबल पर पांचवें स्थान पर मौजूद है पाकिस्तान ने अब तक आठ मैच खेली हैं जिसमें टीम को चार जीत और चार हार मिली है। जबकि अगर पाकिस्तान को सेमीफाइनल में जाना है तो टीम को इंग्लैंड के खिलाफ एक बड़ी जीत हासिल करनी होगी। जबकि बाकी टीमों के नतीजे पर भी निर्भर होना होगा। लेकिन अब इंग्लैंड के शानदार फार्म को देखते हुए पाकिस्तान की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है।
अफगानिस्तान टीम पहुंच सकती है सेमीफाइनल में
वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना चुकी है जबकि चौथे स्थान पर अब अफगानिस्तान की टीम पहुंच सकती है। क्योंकि, टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना आखिरी मुकाबला खेलना है और इस मुकाबले में टीम जीत हासिल करती है। तो सेमीफाइनल की उम्मीदें जिंदा रहेंगी वहीं, इसके साथ अफगानिस्तान को न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान की हार की दुआ करनी होगी।