updated wtc points table 2023-25

WTC: वेस्टइंडीज की टीम अभी ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। जहां टीम दो टेस्ट मैचों की सीरीज ऑस्ट्रेलिया के साथ खेल रही है। पहले टेस्ट मुकाबले में वेस्टइंडीज को 10 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी। जबकि दूसरे मुकाबले में वेस्टइंडीज ने शानदार वापसी की और ऑस्ट्रेलिया को दूसरे टेस्ट मुकाबले में 8 रनों से मात देने में कामयाब रही और सीरीज को 1-1 से बराबरी करने में सफल रही। वेस्टइंडीज की जीत के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट्स टेबल (WTC Points Table) पर जमकर काफी बड़ा उलटफेर हुआ है।

वेस्टइंडीज ने दी ऑस्ट्रेलिया को मात

ब्रिसबेन के मैदान पर खेले गए ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टेस्ट मुकाबले में वेस्टइंडीज ने शानदार प्रदर्शन किया और ऑस्ट्रेलिया का 8 रनों से हराकर सीरीज में 1-1 की बराबरी करने में कामयाब रही। वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 216 रनों का टारगेट रखा था। जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 207 रनों पर ऑल आउट हो गई और टीम को 8 रन से हार का सामना करना पड़ा।

Advertisment
Advertisment

इस मुकाबले में वेस्टइंडीज टीम की तेज गेंदबाज शमेर जोसफ अपने दोनों पारियों में मिलाकर 8 विकेट झटके। जिसके चलते वेस्टइंडीज ने यह बेहतरीन मुकाबला जीत कर प्वाइंट टेबल में लंबी छलांग लगाने में कामयाब रही है। वेस्टइंडीज अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल पर 16 प्वॉइंट्स के साथ 8वें स्थान पर पहुंच गई है।

ऑस्ट्रेलिया को हुआ नुकसान!

वेस्टइंडीज के खिलाफ हार से टूटा ऑस्ट्रेलिया का WTC फाइनल पहुंचने का सपना, अब भारत के साथ इस टीम की होगी खिताबी जंग 1

ऑस्ट्रेलिया टीम का प्रदर्शन अब तक टेस्ट वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में शानदार रहा है और पिछले सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 3-0 से हराकर प्वाइंट्स टेबल पर पहले स्थान पर पहुंच गई। लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ मिली हार के बाद ऑस्ट्रेलिया को काफी भारी नुकसान हुआ है।

क्योंकि, टीम अब 10 मैचों में 6 जीत और 3 हार के साथ 66 पॉइंटस के साथ पहले स्थान पर है। लेकिन भारतीय टीम अभी घर पर इंग्लैंड के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है और इस सीरीज में भारतीय टीम जीत हासिल करती है तो टीम इंडिया पहले स्थान पर पहुंच जाएगी।

Advertisment
Advertisment

भारत और इंग्लैंड के बीच हो सकता है फाइनल

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला साल 2025 इंग्लैंड में खेला जाना है। बता दें कि, इस बार भी भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना सकती है। क्योंकि, भारतीय टीम इंग्लैंड के साथ अगर टेस्ट सीरीज जीतने में कामयाब रहती है। तो टीम फाइनल में जगह बनाने के बेहद करीब पहुंच जाएगी।

जबकि टीम इंडिया को साल 2024 के अंत में ऑस्ट्रेलिया के साथ टेस्ट सीरीज खेलनी है और अगर इस टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम जीत हासिल करती है। तो ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी। जिसके चलते इंग्लैंड और भारत के बीच फाइनल मुकाबला खेला जा सकता है।

यहां देखें पॉइंट्स टेबल:

वेस्टइंडीज के खिलाफ हार से टूटा ऑस्ट्रेलिया का WTC फाइनल पहुंचने का सपना, अब भारत के साथ इस टीम की होगी खिताबी जंग 2

Also Read: रोहित-कोहली समेत 5 बूढ़े खिलाड़ियों की छुट्टी, ऋषभ पंत कप्तान, श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया घोषित