भारतीय क्रिकेट टीम को जून के महीने में वेस्टइंडीज और अमेरिका क्रिकेट बोर्ड की संयुक्त मेजबानी में T20 World Cup जैसे बड़े इवेंट मे भाग लेना है और इस टूर्नामेंट को ध्यान में रखते हुए सभी खिलाड़ियों ने अभ्यास भी करना शुरू कर दिया है। टीम इंडिया के लिए T20 World Cup बहुत अधिक महातावपूर्ण है क्योंकि इस मेगा इवेंट में जीत दर्ज कर टीम इंडिया एक दशक से चले आ रहे आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को समाप्त करने की कोशिश करेगी।
लेकिन T20 World Cup से पहेल ही सभी भारतीय समर्थकों को बड़ा झटका लगा है और 8 भारतीय खिलाड़ी देश छोड़ और अमेरिका की तरफ से T20 World Cup में खेलने के लिए जा रहे हैं।
T20 World Cup में अमेरिका की तरफ से खेलेंगे ये खिलाड़ी

T20 World Cup की मेजबानी की जिम्मेदारी अमेरिका और वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के पास है और ये दोनों ही देश T20 World Cup की तैयारी में कोई भी कसर नहीं छोड़ रहे हैं। T20 World Cup को ध्यान में रखते हुए यूएसए क्रिकेट बोर्ड ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है और इस टीम में 8 भारतीय मूल के खिलाड़ी शामिल हैं।
यूएसए क्रिकेट बोर्ड की तरफ से जारी की गई खिलाड़ियों की सूची में अगर्व भारतीय मूल के खिलाड़ियों की बात करें तो उसमें मोनांक पटेल (कप्तान), गजानंद सिंह, जेसी सिंह, सौरभ नेत्रावलकर, निसर्ग पटेल, हरमीत सिंह, मिलिंद कुमार, नितीश कुमार जैसे खिलाड़ियों का नाम शामिल है।
USA Cricket announces its 15-member squad for T20I series against Canada
The five match series will start from 7th April in Houston, TX.#WeAreUSACricket pic.twitter.com/DVy3m2rxYY
— USA Cricket (@usacricket) March 28, 2024
उन्मुक्त चंद को नहीं मिली जगह
यूएसए क्रिकेट बोर्ड ने T20 World Cup को ध्यान में रखते हुए जिस टीम का ऐलान किया है उस टीम में 8 भारतीय मूल के खिलाड़ियों को जगह दी गई है, मगर मैनेजमेंट ने भारतीय मूल के खिलाड़ी उन्मुक्त चंद को टीम में जगह नहीं दी है। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, उन्मुक्त चंद की कप्तानी में भारतीय टीम ने साल 2012 के अंडर19 क्रिकेट वर्ल्डकप अपने नाम किया था। इनके अलावा मैनेजमेंट ने स्मित पटेल को भी नजर अंदाज किया है। उन्मुक्त चंद और स्मित पटेल के न होने की वजह से भारतीय समर्थक भी मायूस हो गए हैं।
T20 World Cup के लिए यूएसए टीम
मोनांक पटेल (कप्तान), एरोन जोन्स (उप कप्तान), कोरी एंडरसन, गजानंद सिंह, जेसी सिंह, सौरभ नेत्रावलकर, निसर्ग पटेल, स्टीवन टेलर, एंड्रीज़ गौस, हरमीत सिंह, शैडली वान शल्कविक, नोस्टुश केनजिगे, नितीश कुमार, मिलिंद कुमार, उस्मान रफीक।
इसे भी पढ़ें – अगरकर ने खोज निकाला टी20 वर्ल्ड कप के लिए नंबर-3 का बल्लेबाज, इस खिलाड़ी के चयन पर लगाई मुहर