USA vs BAN: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) से पहले मेजबान देश अमेरिका अभी बंदलादेश के साथ 3 टी20 मैचों की सीरीज खेल रहा है। जिसमें यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है और बांग्लादेश जैसी मजबूत टीम को टी20 सीरीज में हराकर टी20 वर्ल्ड कप से पहले इतिहास रच दिया है।
जबकि टी20 सीरीज में मिली हार के बाद बांग्लादेश के सभी खिलाड़ियों पर उंगली खड़ी हो रही है। क्योंकि, बांग्लादेश के टीम काफी मजबूत है और टीम में कई दिग्गज खिलाड़ी खेल रहे हैं। लेकिन इसके बाद भी टीम को हार मिली है। वहीं, दूसरे टी20 मुकाबले में पंजाब के एक खिलाड़ी ने शानदार प्रदर्शन किया और अमेरिका की जीत का हीरो साबित हुआ।
USA ने 6 रन से जीता मुकाबला
यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे 3 टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला ह्यूस्टन के मैदान पर खेला गया। इस मैच में अमेरिका टीम की गेंदबाजी शानदार रही। क्योंकि, टीम ने बांग्लादेश के सामने महज 145 रनों का लक्ष्य रखा था। लेकिन अमेरिका टीम के सभी ही गेंदबाज़ों ने शानदार प्रदर्शन किया और टीम 6 रनों से मुकाबला जीतने में सफल रही।
बांग्लादेश टीम 146 रनों के जवाब में 19.3 ओवर में 138 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। बांग्लादेश को अंतिम ओवर में जीत के लिए 12 रन चाहिए थे। लेकिन अमेरिका ने अच्छी गेंदबाजी की और बांग्लादेश को दूसरे टी20 मुकाबले में मात देने में कामयाब रही।
पंजाब का गेंदबाज बना हीरो
अमेरिका और बांग्लादेश के बीच खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में अली खान अमेरिका टीम के लिए हीरो साबित हुए। क्योंकि, अली खान की शानदार गेंदबाजी के चलते अमेरिका ने मैच में वापसी की और मुकाबला जीता।
अली खान की शानदार गेंदबाजी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया। बता दें कि, अली खान पाकिस्तान के पंजाब ज़िले के रहने वाले हैं। लेकिन कई सालों से वह अमेरिका की तरफ खेल रहे हैं। अबतक उन्होंने 15 वनडे और 8 टी20 मैच खेलें हैं।
टी20 वर्ल्ड कप से पहले अमेरिका टीम दिख रही है फॉर्म में
बता दें कि, 1 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेला जाना है और टी20 वर्ल्ड कप से पहले अमेरिका ने बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज जीतकर इतिहास रच दिया है। जबकि टीम के सभी ही खिलाड़ी अच्छे फॉर्म में नजर आ रहे हैं।
जिसके चलते अब टी20 वर्ल्ड कप में अमेरिका अच्छा प्रदर्शन कर सकती है। बता दें कि, टीम इंडिया का भी टी20 वर्ल्ड कप में अमेरिका के साथ मुकाबला होना है। वहीं, अब अमेरिका और बांग्लादेश के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला 25 मई को खेला जाना है।