T20 World Cup 2024: क्रिकेट फैंस के लिए अगला एक महीना काफी शानदार रहने वाला है। दरअसल अमेरिका और वेस्टइंडीज में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) की शुरुआत हो चुकी है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला अमेरिका और कनाडा (USA vs CAN) के बीच खेला गया।
यह मैच भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) की तरह था। दरअसल कनाडाई टीम के कप्तान एक पाकिस्तानी हैं, तो वहीं अमेरिका के कप्तान एक भारतीय मूल के खिलाड़ी हैं। इस रोमांचक मैच को अमेरिकी टीम ने 7 विकेटों से जीत लिया। मैच के स्कोरकार्ड पर जरा विस्तार से नजर डाल लेते हैं।
अमेरिका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी
डल्लास के मैदान पर अमेरिका के कप्तान मोनांक पटेल ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी के लिए कनाडा को आमंत्रित किया। पहले बैटिंग के लिए आई कनाडाई टीम की ओर से आरोन जॉनसन ने 16 गेंदों पर 23 रन ठोके। हालांकि इसके बाद नवनीत धलिवाल ने 44 गेंदों पर 61 और निकोलस कीर्तन ने 31 गेंदों पर 51 रनों का योगदान दिया। श्रेयस मोव्वा ने आखिर में 16 बॉल पर 32 रन जड़ दिए। इन पारियों के दम पर कनाडा ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 194 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।
यूएसए ने पहले ही मैच में रचा इतिहास
कनाडा द्वारा मिले 195 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अमेरिकी टीम ने अपना पहला विकेट शून्य के स्कोर पर गंवा दिया। स्टीवन टेलर खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए। कप्तान मोनांक पटेल भी 16 रनों का ही योगदान दे सके। हालांकि इसके बाद एंड्रियस गूस (65) और आरोन जोंस (94) ने न केवल अपनी टीम की पारी को संभाला, बल्कि जीत की मंजिल तक भी लेके गए। अमेरिका ने 14 गेंदें पहले ही तीन विकेट खोकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। इस टीम ने जीत के साथ अपने अभियान का आगाज किया है।
ये खिलाड़ी रहे अमेरिका की जीत के हीरो
अमेरिका ने टी20 विश्व कप 2024 की शुरुआत जीत के साथ की। उन्होंने पहले ही मैच में कनाडा को पराजित कर दिया। इस जीत में उनके हीरो रहे आरोन जोंस (Aaron Jones), जिन्होंने एक बेहतरीन पारी खेलकर अपनी टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचाया। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 40 गेंदों पर 4 चौकों और 10 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 94 रन ठोके। इस पारी के दौरान उनका स्ट्राइक रेट 235 का रहा। वह वर्ल्ड कप डेब्यू में दूसरा सर्वोच्च स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए।
यह भी पढ़ें: सीनियर खिलाड़ियों की जरा भी इज्ज़त नहीं करते हार्दिक, दिनेश कार्तिक के साथ की थी बदतमीजी, खुद विकेटकीपर ने किया खुलासा