USA vs PAK: आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में बीते दिन रोमांच से भरपूर एक धमाकेदार मुकाबला देखने को मिला। इस मैच में अमेरिका का सामना पाकिस्तान के साथ हुआ था। सुपर ओवर में मुकाबले का परिणाम निकला जिसमें अमेरिका (USA vs PAK) विजेता बनी। निर्धारित ओवरों तक यह मैच बराबरी पर छूटा था।
बता दें कि पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने एक ठीक-ठाक स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में अमेरिकी टीम ने स्कोर बराबर कर दिया, जिसके बाद सुपर-ओवर में मैच गया। पाक टीम को यहां पराजय का सामना करना पड़ा। आइए विस्तार से मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डाल लेते हैं।
USA vs PAK: पाकिस्तान की बल्लेबाजी का हाल

डल्लास के मैदान पर अमेरिका (USA vs PAK) ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को गेंदबाजी के लिए बुलाया। पहले बल्लेबाजी करने आई पाक टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
उस्मान खान 3, फखर जमान 11, आजम खान 0 और इफ्तिखार 18 रनों का ही योगदान दे सके। कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने 44 और शादाब खान ने 40 रन ठोके। इन पारियों के दम पर पाकिस्तान ने अमेरिका के सामने 20 ओवर में 160 रनों का लक्ष्य रखा।
USA vs PAK: अमेरिका ने मुकाबला किया टाई
पाकिस्तान द्वारा मिले 160 रनों के लक्ष्य का पीछा करने आई अमेरिका ने अपना पहला विकेट 36 के स्कोर पर गंवाया। स्टीवन टेलर 12 रन बनाकर नसीम शाह के शिकार बने। हालांकि इसके बाद कप्तान मोनांक पटेल ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। उन्होंने 38 मैचों में 50 रन जडे़।
उनके अलावा एंड्रियस गूस (35) और पिछले मैच के हीरो आरोन जोंस (36) ने कुछ अच्छी पारियां खेली। आखिर में नीतीश कुमार ने 14 रन ठोक मुकाबले को सुपर ओवर में पहुंचा दिया। बता दें कि पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद आमिर, नसीम शाह और हारिस राउफ ने एक-एक विकेट लिया।
सुपर ओवर में इस टीम ने मारी बाज़ी
पाकिस्तान और अमेरिका (USA vs PAK) के बीच खेला गया मुकाबला सुपर ओवर में गया। यहां पहले बैटिंग करने के लिए अमेरिका उतरी थी। वहीं गेंदबाजी की जिम्मेदारी मोहम्मद आमिर के कंधों पर थी। आरोन जोंस और हरमीत सिंह ने इस ओवर में कुल 18 रन बटोरे। इसके जवाब में बैटिंग के लिए पाकिस्तान की ओर से इफ्तिखार अहमद और शादाब खान आए थे। हालांकि दोनों मिलकर 6 गेंदों पर 13 रन ही बना सके। अमेरिका ने इस मुकाबले को 5 रनों से अपने नाम कर, इतिहास रच दिया।