Posted inक्रिकेट (Cricket)

वैभव सूर्यवंशी के कोच ने बताया, क्यों पाकिस्तानी खिलाड़ी को 14 वर्षीय बल्लेबाज ने दिखाया जूता

Vaibhav Suryavanshi

Vaibhav Suryavanshi controversy : भारत और पाकिस्तान के बीच हाल ही में खेले गए अंडर-19 एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान ने भारत को 191 रनों से करारी शिकस्त दी। इस मुकाबले के दौरान एक विवादित पल भी देखने को मिला, जिसमें भारत के 14 वर्षीय युवा क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) और पाकिस्तान के खिलाड़ी अली रज़ा आमने-सामने आ गए।

दरअसल, अली रज़ा ने वैभव को आउट करने के बाद बेहद आक्रामक अंदाज़ में जश्न मनाया और कथित तौर पर उनसे कुछ कहा। इसके जवाब में वैभव सूर्यवंशी ने भी प्रतिक्रिया दी और अपने जूते की ओर इशारा करते हुए कुछ शब्द कहे, जिससे मैदान पर माहौल तनावपूर्ण हो गया। इस विवाद को लेकर वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) के कोच मनीष ओझा ने अपना बयान दिया है। आइए जानते हैं, इस पूरे मामले पर उन्होंने क्या कहा।

आउट होते ही मैदान पर बढ़ा तनाव, वैभव की प्रतिक्रिया हुई वायरल
Vaibhav Suryavanshi points at his foot during heated exchange with Pakistan's Ali Raza in U19 Asia Cup final – Firstpost

आउट होने के साथ ही मैदान पर ड्रामा शुरू हो गया। जब पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाज़ अली रजा ने शॉर्ट-पिच गेंद पर वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) को फंसाया, तो मैच का माहौल अचानक बदल गया। शरीर से दूर शॉट खेलने के प्रयास में वैभव का बल्ला लगा और गेंद सीधे विकेटकीपर के दस्तानों में चली गई, जिसके बाद वह 26 रन बनाकर पवेलियन लौटने लगे।

इसी दौरान अली रजा ने विकेट लेने के बाद आक्रामक अंदाज़ में जश्न मनाया और कथित तौर पर भारतीय बल्लेबाज़ को कुछ कहकर उकसाया, जिससे स्थिति और बिगड़ गई। सिर्फ 14 साल के वैभव ने इस व्यवहार को हल्के में नहीं लिया और पिच पर रुककर अली रजा व अन्य पाकिस्तानी खिलाड़ियों से बहस करते नजर आए।

इस दौरान कैमरों में वैभव को अपने जूते की ओर इशारा करते हुए कैद किया गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। भारी दबाव और उकसावे के बीच युवा बल्लेबाज़ कुछ देर के लिए अपना संयम खो बैठा।

Vaibhav Suryavanshi विवाद पर कोच का बयान

वैभव सूर्यवंशी के मैदान पर हुए व्यवहार को लेकर उनके कोच मनीष ओझा ने सफाई दी है; उन्होंने कहा कि वैभव स्वभाव से बेहद शांत लड़का है और वह जल्दी प्रतिक्रिया देने वालों में शामिल नहीं है। यह पहला मैच नहीं है; वह BCCI के कई टूर्नामेंट, स्टेट मैच और भारत के बाहर भी खेल चुका है, लेकिन आज तक उसका ऐसा कोई रिकॉर्ड नहीं रहा है।

ओझा के मुताबिक, आउट होने के बाद मैदान पर कुछ आपत्तिजनक शब्द कहे गए; उसी के बाद भावनात्मक रूप से वैभव की प्रतिक्रिया सामने आई। कोच ने माना कि प्रतिक्रिया का तरीका सही नहीं था, लेकिन अपशब्दों का प्रयोग भी किसी हाल में जायज़ नहीं है।

उन्होंने कहा कि पूरे मामले को एकतरफा नजरिए से नहीं देखा जाना चाहिए; अगर कोई खिलाड़ी गाली या अपशब्द सुनता है, तो इंसानी स्वभाव के तहत भावनाओं में प्रतिक्रिया हो सकती है। इसलिए इस घटना के पीछे की परिस्थितियों को समझना जरूरी है।

फाइनल में पाकिस्तान का दबदबा, भारत को 191 रन से मिली करारी हार

फाइनल मुकाबले में भारत के कप्तान आयुष म्हात्रे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी, लेकिन पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट पर 347 रन बना दिए। ओपनर समीर मिन्हास ने 113 गेंदों में शानदार 172 रन जड़े। भारत की ओर से दीपेश दीवेंद्रन ने 3 विकेट लिए, जबकि हेनिल पटेल और खिलन पटेल को दो-दो सफलता मिली।

348 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 26.2 ओवर में 156 रन पर ढेर हो गई। पाकिस्तान ने फाइनल 191 रन से जीत लिया। भारत के लिए दीपेश दीवेंद्रन ने 36 रन बनाए, जबकि वैभव सूर्यवंशी 26 रन बनाकर आउट हुए। पाकिस्तान की तरफ से अली रजा ने 4 विकेट झटके।

ये भी पढ़े : न्यूजीलैंड ODI सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने, MI-CSK-RCB के 3-3 खिलाड़ियों को मौका

FAQS

अंडर 19 एशिया कप का फाइनल किसने जीता ?

पाकिस्तान

फाइनल में वैभव सूर्यवंशी ने कितने रन बनाए?

26 रन

Vasu Jain

खेल सिर्फ मनोरंजन नहीं, एक कहानी है। मैं एक स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हूँ, जो 2007 से क्रिकेट...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!