Posted inक्रिकेट (Cricket)

वैभव सूर्यवंशी को मिला राष्ट्रीय बाल पुरस्कार, इन उपलब्धियों के लिए राष्ट्रपति ने किया सम्मानित

Vaibhav Suryavanshi

Vaibhav Suryavanshi honored at Rashtrapati Bhavan : भारतीय क्रिकेट में उभरती प्रतिभाओं की सूची में 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) का नाम इस समय सबसे ऊपर लिया जा रहा है। बिहार से निकलकर राष्ट्रीय मंच तक पहुंचने वाले इस युवा बल्लेबाज़ ने बेहद कम उम्र में अपनी काबिलियत से सबको चौंकाया है।

शानदार बल्लेबाज़ी, रिकॉर्डतोड़ पारियां और अनुशासित खेल भावना के साथ वैभव ने यह साबित कर दिया है कि प्रतिभा उम्र की मोहताज नहीं होती। इसी असाधारण सफर के लिए उन्हें देश के सर्वोच्च बाल नागरिक सम्मान प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया गया, जो उनके करियर का एक ऐतिहासिक पड़ाव है।

राष्ट्रपति भवन तक पहुंचा बिहार का क्रिकेट सितारा

14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने बढ़ाया समस्तीपुर का मान, राष्ट्रपति द्रौपदी  मुर्मू से मिला खास सम्मान - vaibhav suryavanshi felicitated pm national  child award by the president ...

नई दिल्ली में आयोजित भव्य समारोह में वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) को यह प्रतिष्ठित सम्मान भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों प्रदान किया गया। यह क्षण न सिर्फ वैभव बल्कि पूरे बिहार और देश के युवा खिलाड़ियों के लिए गर्व का विषय रहा। राष्ट्रपति ने वैभव की कम उम्र में हासिल की गई उपलब्धियों की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

समारोह के बाद सभी पुरस्कार विजेताओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने का अवसर भी मिलेगा, जिससे युवा प्रतिभाओं को प्रेरणा देने का संदेश साफ तौर पर सामने आता है।

विजय हजारे ट्रॉफी में ऐतिहासिक पारी से चर्चा में आए Vaibhav Suryavanshi

वैभव सूर्यवंशी का चयन अचानक नहीं हुआ, बल्कि इसके पीछे घरेलू क्रिकेट में उनका विस्फोटक प्रदर्शन रहा है। विजय हजारे ट्रॉफी में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ बिहार के लिए खेलते हुए उन्होंने सिर्फ 84 गेंदों में 190 रन ठोक दिए थे।

इस पारी ने उन्हें देश के सबसे आक्रामक युवा बल्लेबाज़ों में शामिल कर दिया। इतनी कम उम्र में लिस्ट-ए क्रिकेट में ऐसा प्रदर्शन बेहद दुर्लभ माना जाता है और इसी ने चयनकर्ताओं व क्रिकेट विशेषज्ञों का ध्यान उनकी ओर खींचा।

राष्ट्रीय सम्मान के कारण टूर्नामेंट से दूरी

हालांकि यह पुरस्कार वैभव के लिए गर्व का पल है, लेकिन इसके चलते उन्हें विजय हजारे ट्रॉफी के शेष मुकाबलों से बाहर रहना पड़ा। 26 दिसंबर को जब बिहार की टीम रांची में मणिपुर के खिलाफ मैदान पर उतरी, उसी समय वैभव दिल्ली के विज्ञान भवन में पुरस्कार समारोह में मौजूद थे।

एक युवा खिलाड़ी के लिए मैदान से दूर रहना आसान फैसला नहीं होता, लेकिन राष्ट्रीय स्तर पर मिली यह पहचान उनके करियर में नई ऊर्जा भरने वाली साबित होगी।

अंडर-19 वर्ल्ड कप और IPL की ओर अगला कदम

पुरस्कार समारोह के बाद वैभव सूर्यवंशी सीधे भारतीय अंडर-19 टीम के साथ जुड़ेंगे, जो 30 दिसंबर को साउथ अफ्रीका दौरे पर रवाना होगी। यहां तीन वनडे मैचों की सीरीज़ के बाद टीम अंडर-19 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेगी, जिसकी शुरुआत 15 जनवरी से होगी।

वर्ल्ड कप के बाद वैभव एक बार फिर IPL में नजर आएंगे, जहां उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने रिटेन किया है। बिहार के मैदानों से राष्ट्रपति भवन तक का यह सफर वैभव सूर्यवंशी को भारतीय क्रिकेट के भविष्य का मजबूत दावेदार बनाता है।

ये भी पढ़े : 6,6,6,6,6,4,4,4,4….विजय हजारे में रिंकू सिंह का बल्ला भी बोला, 56 गेंद पर जड़ी सेंचुरी, उड़ाए 11 चौके 4 छक्के

FAQS

वैभव सूर्यवंशी को कौन सा राष्ट्रीय पुरस्कार मिला?

PMRBP

वैभव सूर्यवंशी किस राज्य से आते हैं?

बिहार

Vasu Jain

खेल सिर्फ मनोरंजन नहीं, एक कहानी है। मैं एक स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हूँ, जो 2007 से क्रिकेट...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!