टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024): भारत की मेजबानी में खेले गए वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में भारत और ऑस्ट्रेलिया का फाइनल मुकाबला खेला गया था। जबकि अब जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए सभी टीमें तैयारी कर रही हैं।
बता दें कि, टी20 वर्ल्ड अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेला जाना है। इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के स्क्वाड में अपनी स्पिन गेंदबाजी से युवा स्पिनर गेंदबाज जगह बना सकता है। जबकि इसके चलते अब टीम इंडिया के ‘कुलचा’ कहे जाने वाले स्पिनर गेंदबाज़ों को बाहर किया जा सकता है।
वरुण चक्रवर्ती ने मचाया धमाल
हम जिस ‘जादूगर’ स्पिनर गेंदबाज की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के बेहतरीन स्पिनर गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती हैं। बता दें कि, विजय हजारे ट्रॉफी 2023 में वरुण चक्रवर्ती ने धमाल मचा दिया है। जबकि 5 दिसंबर को खेले गए तमिलनाडु और नागालैंड के बीच खेले गए मुकाबले में वरुण चक्रवर्ती ने शानदार गेंदबाजी की और 5 ओवर में 3 मेडेन के साथ मात्र 9 रन देकर 5 विकेट झटके। वहीं, अबतक विजय हजारे ट्रॉफी 2023 में वरुण चकर्वर्ती 6 मैचों में ही 14 विकेट झटक चुके हैं।
Varun Chakravarthy took 5 wickets for 9 runs against Nagaland…!!!!
– he has taken 14 wickets from just 6 games in Vijay Hazare 2023. pic.twitter.com/Ex5PI2XRpB
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 5, 2023
कुलचा को होना पड़ सकता है बाहर
टीम इंडिया के स्पिनर गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती की शानदार गेंदबाजी को देखते हुए टीम इंडिया के ‘कुलचा’ कहे जाने वाली जोड़ी को दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है। बता दें कि, कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को ‘कुलचा’ कहा जाता है। लेकिन वरुण चक्रवर्ती के शानदार फॉर्म को देखते हुए ऐसा माना जा रहा है। वरुण को टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है। जबकि कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को टीम से बाहर किया जा सकता है।
वरुण चक्रवर्ती का इंटरनेशनल करियर
बात करें अगर वरुण चक्रवर्ती के इंटरनेशनल करियर की तो उन्होंने अबतक टीम इंडिया के लिए 6 टी20 मैच खेलें हैं जिसमें उन्होंने 5.87 की इकॉनमी रेट से 2 विकेट झटके हैं। जबकि वरुण चक्रवर्ती आईपीएल में 56 मुकाबले खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने अबतक कुल 62 विकेट झटके हैं।