Venkatesh Iyer Biography
Venkatesh Iyer Biography

वेंकटेश अय्यर की जीवनी (Venkatesh Iyer Biography In Hindi):

वेंकटेश अय्यर एक भारतीय क्रिकेटर हैं, जो घरेलू क्रिकेट में मध्य प्रदेश और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए एक ऑलराउंडर के रूप में खेलते हैं. वह बाएं हाथ के बल्लेबाज और दाएं हाथ के मध्यम गेंदबाज हैं. उन्होंने 17 नवंबर 2021 को न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के लिए अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया.

वेंकटेश अय्यर का जन्म और परिवार (Venkatesh Iyer Birth and Family):

Venkatesh Iyer Family
Venkatesh Iyer Family

वेंकटेश अय्यर का जन्म 25 दिसंबर 1994 को इंदौर, मध्यप्रदेश में हुआ था. वेंकटेश के पिता का नाम राजशेखरन अय्यर है, जो कि एक मानव संसाधन सलाहकार है और उनकी मां का नाम उषा अय्यर है, जो इंदौर के अपोलो अस्पतान में हेड नर्स के रूप में काम करती थीं. उनकी एक बहन प्रिया लक्षमन राव है. वेंकटेश अय्यर की होने वाली पत्नी का नाम श्रुति रगुनाथन है. दोनों ने नवंबर 2023 में सगाई की थी.

Advertisment
Advertisment

वेंकटेश अय्यर बायोग्राफी और पारिवारिक जानकारी (Venkatesh Iyer Biography and Family Details):

वेंकटेश अय्यर का पूरा नाम वेंकटेश राजशेखरन अय्यर
वेंकटेश अय्यर का उपनाम वेंकी
वेंकटेश अय्यर का डेट ऑफ बर्थ 25 दिसंबर 1994
वेंकटेश अय्यर का जन्म स्थान इंदौर, मध्यप्रदेश, भारत
वेंकटेश अय्यर की उम्र 28 साल
वेंकटेश अय्यर की भूमिका बैटिंग ऑलराउंडर
वेंकटेश अय्यर के पिता का नाम राजशेखरन अय्यर
वेंकटेश अय्यर की माता का नाम उषा अय्यर
वेंकटेश अय्यर की बहन का नाम प्रिया लक्षमन राव
वेंकटेश अय्यर की वैवाहिक स्थिति इंगेज्ड
वेंकटेश अय्यर की मंगेतर का नाम श्रुति रगुनाथन

वेंकटेश अय्यर का लुक (Venkatesh Iyer Looks):

रंग सांवला
आखों का रंग गहरे भूरे रंग
बालों का रंग काला
लंबाई 6 फुट 0 इंच
वजन 65 किलोग्राम

वेंकटेश अय्यर की शिक्षा (Venkatesh Iyer Education):

वेंकटेश अय्यर ने अपनी स्कूली शिक्षा सेंट पॉल हायर सीनीयर सेंकडरी स्कूल से प्राप्त की. स्कूली पढ़ाई पूरी होने के बाद उन्होंने Institute of Management Studies, DAVV यूनिवर्सिटी, इंदौर से B.Com की डिग्री हासिल की. कॉलेज के साथ-साथ वेंकटेश अय्यर ने CA की भी पढ़ाई की है.  वेंकटेश अय्यर बचपन से ही पढ़ाई में काफी अच्छे रहे है.   

वेंकटेश अय्यर का शुरुआती करियर (Venkatesh Iyer Early Career):

Venkatesh Iyer
Venkatesh Iyer

वेंकटेश अय्यर ने 10 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू किया था और अपने क्रिकेट कौशल को निखारने के लिए इंदौर में एक क्रिकेट क्लब में शामिल हुए थे. वेंकटेश अय्यर ने अंडर-16 और अंडर-19 स्तर पर मध्य प्रदेश की टीम का प्रतिनिधित्व किया. शुरू में, अय्यर विकेटकीपर-बल्लेबाज के तौर पर खेलते थे, लेकिन जब उन्हें एक मैच में गेंदबाजी करने का मौका दिया गया तो उनकी गेंदबाजी में रुचि पैदा हुई और उन्होंने अपनी गेंदबाजी पर भी ध्यान केंद्रित किया. वेंकटेश के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए जल्द ही उन्हें मध्य प्रदेश की सीनियर टीम में चुन लिया गया.

वेंकटेश अय्यर का घरेलू क्रिकेट करियर (Venkatesh Iyer Domestic Cricket Career):

वेंकटेश अय्यर ने 25 मार्च 2015 को 2014-15 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में रेलवे के खिलाफ मध्य प्रदेश के लिए अपना टी20 डेब्यू किया था. अपने डेब्यू मैच में उन्होंने 3 ओवर में 21 रन देकर 1 विकेट लिए. वेंकटेश ने 11 दिसंबर 2015 को सौराष्ट्र के खिलाफ मध्य प्रदेश के लिए लिस्ट ए की शुरुआत की. उन्होंने 6 दिसंबर 2018 को 2018-19 रणजी ट्रॉफी में मध्य प्रदेश के लिए प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया. हैदराबाद के खिलाफ अपने पहले रणजी मैच में वेंकटेश ने 1/16 का आंकड़ा दर्ज किया. 

वेंकटेश अय्यर 2020-21 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 51.66 की औसत से 155 रन के साथ मध्य प्रदेश के टॉप स्कोरर रहे. अय्यर ने अपना शानदार प्रदर्शन 2021-22 विजय हजारे ट्रॉफी में भी जारी रखा और 133 के स्ट्राइक रेट से 379 रन बनाए, जिसमें दो शतक भी शामिल है. इसके अलावा उन्होंने 6 मैचों में 9 विकेट अपने नाम किए. अय्यर ने विजय हजारे ट्रॉफी के एलीट ग्रुप डी मैच में इंदौर के होलकर स्टेडियम में पंजाब के खिलाफ 146 गेंदों पर 198 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 20 चौके और 7 छक्के लगाए. वह अपने दोहरे शतक से सिर्फ 2 रन से चूक गए. 

Advertisment
Advertisment

हालांकि, वेंकटेश अय्यर ने एक पारी में सर्वाधिक रन बनाने का लिस्ट-ए रिकॉर्ड तोड़ा, जो पहले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वार्नर के नाम था, जिन्होंने 2013 रयोबी वन-डे कप में विक्टोरिया के खिलाफ 141 गेंदों पर 197 रन बनाए थे. उनकी इस शानदार पारी की बदौलत, मध्य प्रदेश की टीम ने 50 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 402 रन बनाए और उनकी टीम ने 105 रन से मैच जीता.

वेंकटेश अय्यर का आईपीएल करियर (Venkatesh Iyer IPL Career):

Venkatesh Iyer
Venkatesh Iyer

फरवरी 2021 में, वेंकटेश अय्यर को 2021 आईपीएल नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 लाख रुपये के बेस प्राइस पर खरीदा था. तब से वह केकेआर टीम से जुड़े हुए हैं. 20 सितंबर 2021 को वेंकटेश ने अबू धाबी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ अपना आईपीएल डेब्यू किया. अपने पहले आईपीएल मैच में उन्होंने 27 गेंदों में 7 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 41 रन की पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिलाई. 23 सितंबर 2021 को उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपना पहला अर्धशतक जड़ा.आईपीएल 2021 में वेंकटेश ने 10 मैच खेले और 41.11 की औसत से 370 रन बनाने के साथ 3 विकेट अपने नाम किए.

2022 आईपीएल की नीलामी में, केकेआर ने वेंकटेश अय्यर को 8 करोड़ रुपये की मोटी रकम पर खरीदा था. 2022 सीजन में उन्होंने 12 मैचों में 16.55 की औसत से 182 रन बनाए. आईपीएल 2023 के दौरान, वेंकटेश अय्यर ने 16 अप्रैल 2023 को मुंबई इंडियंस के खिलाफ 51 गेंदों में 104 रन बनाकर अपना पहला आईपीएल शतक बनाया. 2023 आईपीएल में वेंकटेश ने 14 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 28.86 की औसत और 145.85 के स्ट्राइक रेट से 404 रन बनाए. फ्रेंचाइजी ने 2024 आईपीएल सीजन के लिए 8 करोड़ रुपये में उन्हें रिटेन किया. आईपीएल 2024 में वेंकटेश ने 14 मैचों में 46.25 की औसत से 370 रन बनाए. उन्होंने फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ नाबाद 52 रन की पारी खेलकर केकेआर को अपनी तीसरी आईपीएल ट्रॉफी जीतने में अहम योगदान दिया.

वेंकटेश अय्यर का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर (Venkatesh Iyer International Cricket Career):

वेंकटेश अय्यर ने 17 नवंबर 2021 को न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया था. हालांकि, मैच में वह कुछ खास नहीं कर पाए और सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए. उन्होंने 19 जनवरी 2022 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया, लेकिन मैच में वह सिर्फ 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इसके बाद अय्यर को कई बार भारतीय टीम से बाहर होना पड़ा और वह भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे हैं. 

वेंकटेश अय्यर का डेब्यू (Venkatesh Iyer Debut): 

  • वनडे – 19 जनवरी 2022 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ, पार्ल में
  • टी20I – 17 नवंबर 2021 को न्यूजीलैंड के खिलाफ, जयपुर में
  • प्रथम श्रेणी – .06-09 दिसंबर 2018 को हैदराबाद के खिलाफ, इंदौर में
  • लिस्ट ए – 11 दिसंबर 2015 को सौराष्ट्र के खिलाफ. राजकोट में
  • टी20 – 25 फरवरी 2015 को रेलवे के खिलाफ, इंदौर में 
  • आईपीएल – 20 सितंबर 2021 को  चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ, अबू धाबी में

वेंकटेश अय्यर का ओवरऑल क्रिकेट करियर (Venkatesh Iyer Career Summary):

बैटिंग –

प्रारूप कुल मैच पारी कुल रन उच्चतम स्कोर औसत स्ट्राइक रेट शतक अर्धशतक चौका छक्का
वनडे (ODI) 2 2 24 22 12.00 60.00 0 0 0 1
टी20(T20I) 9 9 133 35* 33.25 162.19 0 0 15 5
प्रथम श्रेणी (FC) 20 20 1132 135 37.73 65.35 1 10 121 23
लिस्ट ए (List A) 43 43 1458 198 44.18 101.95 4 5 104 48
टी20 (T20) 114 103 2669 104 35.58 139.15 1 16 250 109
आईपीएल (IPL) 50 49 1326 104 31.57 137.13 1 11 121 61

बॉलिंग –

प्रारूप कुल मैच पारी गेंद कुल रन विकेट औसत इकोनॉमी रेट सर्वश्रेष्ठ
वनडे (ODI) 2 1 30 28 0 5.60
टी20(T20I) 9 4 55 75 5 15.00 8.18 2/23
प्रथम श्रेणी (FC) 20 23 1050 496 15 33.06 2.83 3/33
लिस्ट ए (List A) 43 30 927 844 42 36.69 5.46 3/55
टी20 (T20) 114 58 847 1066 29 25.38 7.55 6/20
आईपीएल (IPL) 50 9 81 143 3 47.67 10.59 2/29

वेंकटेश अय्यर के रिकॉर्ड (Venkatesh Iyer Record List):

  • वेंकटेश अय्यर विजय हजारे ट्रॉफी में छठे या उससे निचले नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 150 या उससे अधिक का स्कोर बनाने वाले पहले बल्लेबाज हैं. 
  • अय्यर 2020-21 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 51.66 की औसत से 155 रन के साथ मध्य प्रदेश के टॉप स्कोरर थे.
  • वेंकटेश अय्यर के नाम लिस्ट ए क्रिकेट में एक पारी में सर्वाधिक रन (198) बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है.
  • वेंकटेश अय्यर आईपीएल प्लेऑफ की लगातार 4 पारियों में अर्धशतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी हैं.
  • वेंकटेश अय्यर केकेआर के लिए शतक जड़ने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं. 

वेंकटेश अय्यर की पत्नी (Venkatesh Iyer Wife):

Venkatesh Iyer Wife
Venkatesh Iyer Wife

वेंकटेश अय्यर ने अभी तक शादी नहीं की है, लेकिन उन्होंने अपनी लाइफ पार्टनर को चुन लिया है. नवंबर 2023 में, वेंकटेश अय्यर ने अपनी गर्लफ्रेंड श्रुति रघुनाथन से सगाई की. वेंकटेश ने अपनी सगाई की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की थी. बता दें कि, वेंकटेश अय्यर की होने वाली वाइफ श्रुति रघुनाथन ने पीएसजी कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड साइंसे बीकॉम किया है. इसके बाद उन्होंने एनआईएफटी इंडिया से फैशन मैनेजमेंट में मास्टर डिग्री ली. रिपोर्ट्स के अनुसार, श्रुति इस समय बेंगलुरु में लाइफस्टाइल इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड में काम कर रही हैं. श्रुति काफी खूबसूरत है और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है.

वेंकटेश अय्यर की नेटवर्थ (Venkatesh Iyer Net Worth):

Venkatesh Iyer
Venkatesh Iyer

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भारतीय क्रिकेटर वेंकटेश अय्यर के पास लगभग 25 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति है. अय्यर को आईपीएल में खेलने के लिए केकेआर से सालाना 8 करोड़ रुपये की फीस मिलती है. इसके अलावा वह घरेलू क्रिकेट मैच और ब्रांड एंडोर्समेंट के जरिए अच्छी कमाई करते हैं. वेंकटेश अय्यर के कार कलेक्शन में ज्यादा गाड़ियां तो नहीं है, लेकिन उनके पास Harley Davidson बाइक और Toyota Fortuner है. अय्यर के पास तमिलनाडु में एक पुश्तैनी मकान है और मध्य प्रदेश में भी एक घर है. हालांकि, इन संपत्तियों की कीमत की जानकारी नहीं है.

  • कुल नेटवर्थ – 25 करोड़ रुपये
  • आईपीएल – 8 करोड़ रुपये

वेंकटेश अय्यर के बारे में कुछ रोचक तथ्य (Interesting Facts About Venkatesh Iyer):

  • वेंकटेश अय्यर का जन्म 25 दिसंबर 1994 को इंदौर, मध्यप्रदेश में हुआ था.
  • अय्यर ने 10 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू किया था और अपने क्रिकेट कौशल को निखारने के लिए इंदौर में एक क्रिकेट क्लब में शामिल हुए थे.
  • वेंकटेश अय्यर बचपन से ही पढ़ाई में काफी अच्छे रहे हैं. हालांकि, उन्होंने क्रिकेट करियर के लिए अपनी CA की पढ़ाई बीच में छोड़ दी. 
  • वेंकटेश अय्यर ने 25 मार्च 2015 को 2014-15 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में रेलवे के खिलाफ मध्य प्रदेश के लिए अपना टी20 डेब्यू किया था. उसी साल, 11 दिसंबर को अय्यर ने मध्य प्रदेश के लिए लिस्ट ए की शुरुआत की.
  • 6 दिसंबर 2018 को, अय्यर ने 2018-19 रणजी ट्रॉफी में हैदराबाद के खिलाफ मध्य प्रदेश के लिए प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया. अपने पहले रणजी मैच में वेंकटेश ने 1/16 का आंकड़ा दर्ज किया. 
  • वेंकटेश अय्यर ने विजय हजारे ट्रॉफी के एलीट ग्रुप डी मैच में इंदौर के होलकर स्टेडियम में पंजाब के खिलाफ 198 रन बनाए. वेंकटेश ने मध्य प्रदेश के लिए बल्लेबाजी करते हुए 146 गेंदों पर 20 चौके और सात छक्के लगाए. 
  • फरवरी 2021 में, वेंकटेश अय्यर को 2021 आईपीएल नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 लाख रुपये के बेस प्राइस पर खरीदा था. 
  • वेंकटेश ने 20 सितंबर 2021 को अबू धाबी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ अपना आईपीएल डेब्यू किया.
  • 2022 आईपीएल की नीलामी में, केकेआर ने वेंकटेश अय्यर को 8 करोड़ रुपये की मोटी रकम पर खरीदा था.
  • आईपीएल 2023 के दौरान, वेंकटेश अय्यर ने 16 अप्रैल 2023 को मुंबई इंडियंस के खिलाफ 51 गेंदों में 104 रन बनाकर अपना पहला आईपीएल शतक बनाया और केकेआर के लिए शतक जड़ने वाले दूसरे खिलाड़ी बने. 
  • वेंकटेश अय्यर ने 17 नवंबर 2021 को न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया और 19 जनवरी 2022 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया.
  • वह सौरव गांगुली और एलिस्टर कुक के बहुत बड़े प्रशंसक हैं.
  • वेंकटेश अय्यर को ट्रैवल करना काफी ज्यादा पसंद है.

वेंकटेश अय्यर की पिछली 10 पारियां (Venkatesh Iyer last 10 Innings):

मैच रन प्रारूप तारीख
केकेआर बनाम सनराइजर्स हैदराबाद 52* टी20 26 मई 2024
केकेआर बनाम सनराइजर्स हैदराबाद 51* टी20 21 मई 2024
केकेआर बनाम राजस्थान रॉयल्स टी20 19 मई 2024
केकेआर बनाम मुंबई इंडियंस 42 टी20 11 मई 2024
केकेआर बनाम लखनऊ सुपरजायंट्स 1* टी20 05 मई 2024
केकेआर बनाम मुंबई इंडियंस 70 टी20 03 मई 2024
केकेआर बनाम दिल्ली कैपिटल्स 26* टी20 29 अप्रैल 2024
केकेआर बनाम पंजाब किंग्स 39 टी20 26 अप्रैल 2024
केकेआर बनाम आरसीबी 16 टी20 21 अप्रैल 2024
केकेआर बनाम राजस्थान रॉयल्स 8 टी20 16 अप्रैल 2024

हमें उम्मीद है कि आपको वेंकटेश अय्यर की जीवनी (Venkatesh Iyer Biography In Hindi) पसंद आई होगी. अगर आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें.

FAQs: 

Q. वेंकटेश अय्यर का जन्म कब और कहां हुआ था?

A. वेंकटेश अय्यर का जन्म 25 दिसंबर 1994 को इंदौर, मध्यप्रदेश में हुआ था.

Q. वेंकटेश अय्यर की उम्र क्या है?

A. 26 साल

Q. वेंकटेश अय्यर आईपीएल में किस टीम से खेलते हैं?

A. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)

Q. वेंकटेश अय्यर की आईपीएल फीस कितनी है?

A. वेंकटेश अय्यर को केकेआर ने 2024 आईपीएल के लिए 8 करोड़ रुपये में रिटेन किया था.

Q. वेंकटेश अय्यर की पत्नी कौन हैं?

A. वेंकटेश अय्यर ने अभी शादी नहीं की है. हालांकि, नवंबर 2023 में उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड श्रुति रगुनाथन के साथ सगाई की थी.

ये भी पढ़ें- Harshit Rana Biography: हर्षित राणा की जीवनी, उम्र, गर्लफ्रेंड, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, परिवार और कुछ रोचक तथ्य

ये भी पढ़ें- Varun Chakravarthy Biography: वरुण चक्रवर्ती की जीवनी, उम्र, पत्नी, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, परिवार और कुछ रोचक जानकारियां