वर्ल्ड कप 2024 (World Cup 2024) : वर्ल्ड कप 2023 को शुरू होने में अब बस कुछ ही दिनों का समय बचा है। 5 अक्टूबर से वर्ल्ड कप 2023 शुरू होने जा रहा है। भारत में खेले जाने वाले वर्ल्ड कप 2023 के लिए फैंस के बीच काफी उत्साह है। 5 अक्टूबर से शुरू होने जा रहे इस वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाना है।
वर्ल्ड कप 2023 के बाद अगले साल वर्ल्ड कप 2024 खेला जाना है। 2024 का वर्ल्ड कप टी-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। वर्ल्ड कप 2024 (World Cup 2024) USA और वेस्टइंडीज में खेला जाना है। जिसके लिए कल ICC ने वेन्यू और तारीखों का ऐलान किया है। आइए जानते हैं पूरी खबर।
4 जून से शुरू होगा World Cup 2024
अगले साल 2024 में टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है। जिसका पहला मुक़ाबला 4 जून को खेला जाना है। 26 दिन तक चलने वाले इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 30 जून को खेला जाएगा। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने शुक्रवार यानी 22 सितंबर को कैरेबियन में सात और USA के 3 शहरों के नामों की लिस्ट जारी की।
जो 4 से 30 जून तक आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2024 की मेजबानी करेंगे। आपको बता दें कि ये पहली बार है जब टी20 विश्व कप संयुक्त राज्य अमेरिका में खेला जाएगा और कैरेबियाई क्षेत्र के सात देश इस बहु-राष्ट्र टूर्नामेंट की सह-मेजबानी करेंगे।
कैरेबियन के 7 मैदानों पर होंगे मुकाबले, USA के होंगे 3 ग्राउन्ड्स
इस साल 50 ओवर वर्ल्ड कप के बाद अगले साल 20 ओवर वर्ल्ड कप खेला जाना है। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने मेंस टी20 वर्ल्डकप 2024 (World Cup 2024) के लिए USA में होने वाले मुकाबलों के लिए शहरों का ऐलान कर दिया है। ICC ने USA के तीन प्रमुख शहर डलास, मियामी और न्यूयॉर्क में मुकाबले रखने का फैसला किया है। जिसमें डलास शहर का ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम, फ्लोरिडा का ब्रोवार्ड काउंटी और न्यूयॉर्क का नासाउ काउंटी कोस्टेडियम चुना गया है।
आपको बता दें कि USA में अभी क्रिकेट को लेकर अभी उतनी दिलचस्पी नहीं है। जितनी अन्य खेलों को लेकर है। ICC की मेजर टूर्नामेंट को लेके नवंबर 2021 में हुई बैठक में USA और वेस्टइंडीज को सह-मेजबान के रूप में चुना गया था।
कैरिबियन के इन 7 शहरों में वर्ल्ड कप 2024 के मुकाबले खेले जाएंगे। जिनमें एंटीगुआ और बारबुडा, बारबाडोस, डोमिनिका, गुयाना, सेंट लूसिया, सेंट विंसेंट और ग्रेनेडाइंस, और त्रिनिदाद और टोबैगो के नाम शामिल हैं।
Also Read: पाकिस्तान को पछाड़ ICC वनडे रैंकिंग में भारत बना नंबर-1, पाक को दिखाई उसकी सही औकात, फेंका नीचें