Cricket

Cricket: तमाम क्रिकेट फैंस की नजरें भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाली टी20 सीरीज के ऊपर होंगी। पहला टी20 6 अक्टूबर को ग्वालियर में खेला जाएगा। दोनों टीमों के स्क्वॉड का ऐलान कर दिया गया है। जहां एक तरफ सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया की अगुवाई करने वाले हैं, तो वहीं बांग्लादेश टीम की कमान नजमल हसन शांतो के हाथों में रहने वाली है।

हालांकि इस सीरीज से पूर्व तमाम क्रिकेट (Cricket) फैंस के लिए एक बड़ी और चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल एक दिग्गज क्रिकेटर ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट ठुकरा दिया है। इतना ही नहीं, वह अब अन्य देश के लिए क्रिकेट खेलते हुए नजर आ सकते हैं।

Advertisment
Advertisment

दिग्गज क्रिकेटर ने ठुकराया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट

Tabraiz Shamsi

दरअसल हम जिस क्रिकेटर की बात कर रहे हैं उनका नाम तबरेज शम्सी (Tabraiz Shamsi) है। साउथ अफ्रीका के इस क्रिकेटर ने रातोंरात सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से अपना नाम वापस ले लिया है। 34 वर्षीय खिलाड़ी के इस फैसले का साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड को संज्ञान है। बोर्ड ने अपना पूरा सपोर्ट दिखाया है।

बता दें कि शम्सी ने यह फैसला इसलिए लिया है ताकि वह दुनिया की अलग-अलग टी20 लीग में हिस्सा ले सके। इसके अलावा वह अपनी मर्जी से देश के लिए खेलना चुन सकें। उन्होंने इस निर्णय को लेकर अधिकारिक बयान में कहा,

“मैंने और अधिक अवसर के लिए अपने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर हटने का फैसला किया है। इससे मुझे घरेलू सीज़न के दौरान ज्यादा लचीला होने का मौका मिलेगा। साथ ही मैं अपने परिवार की सर्वोत्तम तरीके से देखभाल कर पाउंगा।”

Advertisment
Advertisment

“हालांकि इससे अपने देश के लिए क्रिकेट खेलने की मेरी क्षमता और उत्साह पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। जब भी मेरी जरूरत होगी, मैं साउथ अफ्रीका के लिए खेलने के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा। मेरे लिए कोई भी टी20 लीग अपने देश के लिए क्रिकेट खेलने से बड़ा नहीं हो सकता।”

कुछ ऐसा रहा है इस खिलाड़ी का करियर

साल 2016 में साउथ अफ्रीका की ओर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने के बाद से तबरेज शम्सी (Tabraiz Shamsi) ने 2 टेस्ट, 51 वनडे और 70 टी20 मुकाबले खेले हैं। टेस्ट में उनके नाम 6 विकेट, वनडे में 72 विकेट और टी20 इंटरनेशनल में सबसे अधिक 89 विकेट दर्ज है। 20 ओवर वाले फॉर्मैट में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 24 रन देकर 5 विकेट है। वहीं वनडे में 49 रन देकर 5 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है।

 

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,4,4,4…. 28 चौके 11 छक्के, इंग्लैंड जाकर पृथ्वी शॉ ने गाड़ा भारत का झंडा, ODI में 244 रन की तूफानी पारी खेल रचा इतिहास