Bangladesh T20 series

Bangladesh T20 series: भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 सीरीज शुरु होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं। आगामी सीरीज का आगाज 6 अक्टूबर को होगा। दोनों टीमों के स्क्वॉड जारी कर दिए गए हैं। पहले मैच की मेजबानी ग्वालियर का मैदान करने वाला है। बांग्लादेश टी20 सीरीज (Bangladesh T20 series) में भारतीय टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में रहने वाली है।

इस सीरीज से पहले क्रिकेट फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। दिग्गज स्पिनर ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। उन्होंने यह फैसला महज 31 साल की उम्र में ले लिया है। आइए विस्तार से इस आर्टिकल में आगे जान लेते हैं आखिर हम किस प्लेयर की बात कर रहे हैं।

Advertisment
Advertisment

होनहार लेग ब्रेक बॉलर ने लिया संन्यास!

Usman Qadir

दरअसल हम जिस क्रिकेटर की बात कर रहे हैं, उनका नाम उस्मान कादिर (Usman Qadir) है। यह क्रिकेटर पाकिस्तान के हैं। उन्होंने अचानक ये बड़ा फैसला ले लिया है। 31 वर्षीय क्रिकेटर ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स यानि ट्विटर के जरिए ये जानकारी अपने फैंस के साथ साझा की है। आपको बता दें कि उस्मान ने यह निर्णय बाबर आजम (Babar Azam) के कप्तानी छोड़ने के अगले दिन ही ले लिया।

हालांकि उन्होंने जो स्टेटमेंट दिया है, उससे ऐसा लग रहा है कि उन्होंने सिर्फ पाकिस्तान क्रिकेट से रिटायरमेंट लिया है। यानि अब वह पाकिस्तान के लिए क्रिकेट नहीं खेलेंगे। कुछ फैंस इससे ये कयास भी लगा रहे हैं कि हो सकता है आने वाले समय में वह किसी अन्य देश की क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए दिखें।

यहां देखें ट्वीट:

Advertisment
Advertisment

अपने बयान में कही ये बड़ी बात

उस्मान कादिर (Usman Qadir) पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर अब्दुल कादिर के बेटे हैं। उन्होंने साल 2020 में डेब्यू करने के बाद से 1 वनडे और 25 टी20 मुकाबले खेल चुके हैं। अपने संन्यास को लेकर इस खिलाड़ी ने कहा,

“आज, मैं पाकिस्तान क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर रहा हूं। और जैसा कि मैं इस अविश्वसनीय यात्रा पर विचार करता हूं, मैं अपना हार्दिक आभार व्यक्त करना चाहता हूं। अपने देश का प्रतिनिधित्व करना बहुत सम्मान की बात है, और मैं अपने कोचों और टीम साथियों के समर्थन के लिए आभारी हूं जो हर कदम पर मेरे साथ रहे हैं।”

“अविस्मरणीय जीतों से लेकर उन चुनौतियों तक जिनका हमने साथ मिलकर सामना किया, हर पल ने मेरे करियर को आकार दिया है और मेरे जीवन को समृद्ध बनाया है। मैं उन भावुक प्रशंसकों की बहुत सराहना करता हूं जो हमेशा मेरे साथ खड़े रहे हैं। आपके अटूट समर्थन मेरे लिए दुनिया है।”

 

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के सचिन के निशाने पर आए पाकिस्तानी गेंदबाज, घर में बुलाकर पहले की कुटाई, फिर तेंदुलकर के अंदाज में जड़ा दोहरा शतक