veteran-spinner-announces-retirement-amid-ind-vs-eng-series

भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त इंग्लैंड के खिलाफ IND vs ENG टेस्ट सीरीज खेल रही है और इस IND vs ENG सीरीज में भारतीय टीम ने 3-1 की अजेय बढ़त अपने पास बनाए हुए है। इस सीरीज का पाचवाँ और आखिरी टेस्ट मैच 7 से 11 मार्च के दरमियान धर्मशाला के मैदान में खेला जाएगा।

यह मैच दोनों ही टीमों के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि इस मैच को जीतकर टीम इंडिया IND vs ENG सीरीज को 4-1 से अपने नाम करने की कोशिश करेगी तो वहीं इंग्लैंड की टीम इस सीरीज में अपनी साख बचाने के लिए उतरेगी।

IND vs ENG सीरीज के पाचवें मैच से पहले ही एक बड़ी खबर आई है और उस खबर के अनुसार, भारतीय टीम के एक बेहतरीन खिलाड़ी ने अपने संन्यास का ऐलान कर दिया है और इस खबर के बाद सभी समर्थक बहुत ही मायूस हो गए हैं।

इस खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान

Shahbaz Nadeem
Shahbaz Nadeem

7 मार्च से धर्मशाला के मैदान में IND vs ENG सीरीज का पाचवां मैच खेला जाएगा और इस मैच के पहले ही एक दिग्गज खिलाड़ी ने अपने क्रिकेट करियर को समाप्त करने का फैसला कर लिया है। इस खिलाड़ी ने अपने करियर का आखिरी मैच साल 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था।

टीम इंडिया (Team India) के पूर्व लेफ्ट आर्म स्पिनर शाहबाज नदीम (Shahbaz Nadeem) ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों को अलविदा कह दिया है और अब वो दुनिया भर की लीग में खेलना चाहते हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ किया था शानदार प्रदर्शन

अगर बात करें पूर्व भारतीय स्पिनर शाहबाज नदीम (Shahbaz Nadeem) के इंग्लैंड के खिलाफ प्रदर्शन की तो इंग्लैंड के खिलाफ खेला गया टेस्ट मैच इनके करियर का आखिरी टेस्ट मैच था और उसके बाद इन्हें दोबारा कभी भी भारतीय टीम में जगह नहीं दी गई थी। शाहबाज नदीम ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए अपने करियर के इकलौते मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट अपने नाम किए थे। हालांकि बल्लेबाजी के दौरान इन्होंने खूब निराश किया था और दोनों ही पारियों में ये खाता भी नहीं खोल पाए थे।

कुछ इस प्रकार रहा अंतर्राष्ट्रीय करियर

अगर बात करें शाहबाज नदीम (Shahbaz Nadeem) के अंतर्राष्ट्रीय करियर को इनका अंतर्राष्ट्रीय करियर महज 2 टेस्ट मैचों में ही सिमट गया और इन्होंने इन दोनों मैचों की 4 पारियों में कुल मिलाकर 8 विकेट अपने नाम किए थे।

वहीं अगर इनके फर्स्ट क्लास करियर की बात करें तो इन्होंने अपनी टीम झारखंड के लिए खेलते हुए 140 मैचों में 28.86 की औसत से 542 विकेट अपने नाम किए हैं।

इसे भी पढ़ें – एलिस पेरी ने छक्का लगाकर तोड़ा कार का शीशा, तो मैच के बाद पाया ये अनोखा अवॉर्ड

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...