रातोंरात टी20 वर्ल्ड कप के लिए बदला गया उपकप्तान, RCB के इस दिग्गज को बनाया गया अब नया वाइस कैप्टन 1

RCB: आईपीएल 2024 (IPL 2024) में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस (RCB vs GT) का मुकाबला खेला जाना है। यह मुकाबला बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी मैदान पर खेला जाना है। आरसीबी टीम के लिए यह मुकाबला काफी महत्वपूर्व है क्योंकि, अगर टीम को प्लेऑफ की रेस में बने रहना है तो टीम को हार हाल में जीत हासिल करना है।

अगर आरसीबी टीम गुजरात को हरा देती है तो टीम प्लेऑफ की रेस में बनी रहेगी। जबकि आईपीएल 2024 के बाद 1 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) खेला जाना है। वहीं, आरसीबी टीम के एक खिलाड़ी को टी20 वर्ल्ड कप के लिए उपकप्तान चुना गया है।

Advertisment
Advertisment

RCB के इस खिलाड़ी को बनाया गया उपकप्तान

रातोंरात टी20 वर्ल्ड कप के लिए बदला गया उपकप्तान, RCB के इस दिग्गज को बनाया गया अब नया वाइस कैप्टन 2

बता दें कि, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलरू (RCB) टीम के तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ (Alzarri Joseph) को वेस्टइंडीज टीम के उपकप्तान चुना है। यह फैसला बोर्ड ने टी20 वर्ल्ड कप टीम चुनने से पहले लिया है।

क्योंकि, इससे पहले वेस्टइंडीज टीम की उपकप्तानी अल्जारी जोसेफ को नहीं मिली थी। वेस्टइंडीज ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑलराउंडर खिलाड़ी रोवमन पॉवेल को अपना कप्तान बनाया है। जो की आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स टीम की तरफ से खेल रहे हैं। हालांकि, अल्जारी जोसेफ को उपकप्तान बनाए जाने पर सभी को हैरानी हुई है।

Advertisment
Advertisment

RCB टीम में रहा खराब प्रदर्शन

आईपीएल 2024 के मिनी ऑक्शन में वेस्टइंडीज टीम के तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ को आरसीबी (RCB) ने 11.50 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया था। लेकिन आरसीबी टीम को यह दांव काफी महंगा पड़ा।

क्योंकि, टीम ने इस तेज गेंदबाज को शुरुआती मैचों में लगातार मौके दिए। लेकिन अल्जारी जोसेफ आईपीएल 2024 में काफी महंगे साबित हुए। अल्जारी जोसेफ ने आईपीएल 2024 में अबतक 3 मैच खेलें हैं। जिसमें उन्होंने 11.90 की इकॉनमी से रन लुटाए हैं और 3 पारियों में मात्र 1 विकेट ही झटक पाए थे।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए वेस्टइंडीज टीम का स्क्वाड

रोवमैन पॉवेल (कप्तान), अल्ज़ारी जोसेफ (उपकप्तान), जॉनसन चार्ल्स, रोस्टन चेज़, शिम्रोन हेटमायर, जेसन होल्डर, शाई होप, अकील होसेन, शमर जोसेफ, ब्रैंडन किंग, गुडाकेश मोती, निकोलस पूरन, आंद्रे रसेल, शेरफेन रदरफोर्ड, रोमारियो शेफर्ड।

1 जून को खेला जाएगा पहला मैच

अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेला जाना है। जिसके चलते टी20 वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला मेजबान अमेरिका और कनाडा के बीच खेला जाएगा। जबकि दूसरा मुकाबला वेस्टइंडीज और पापुआ न्यू गिनी के बीच 1 जून को खेला जाना है। इसके अलावा टी20 वर्ल्ड कप में ग्रुप चरण में वेस्टइंडीज उगांडा, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के साथ मुकाबला खेलेगी।

Also Read: टी20 वर्ल्ड कप के लिए घोषित हुई बांग्लादेश की 15 सदस्यीय टीम! 4 सीनियर खिलाड़ी बाहर, शाकिब-मुस्ताफिजुर को मौका