VIDEO: 2 days before team selection, India got a big blow, opener batsman got injured, out of T20 World Cup.

T20 World Cup 2024: 1 जून से शुरू होने जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए भारतीय टीम का ऐलान 31 अप्रैल से 1 मई के बीच किया जा सकता है, जिसमें अपनी जगह बनाने लिए भारत के तमाम खिलाड़ी इन दिनों आईपीएल 2024 (IPL 2024) में बेहद ही शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।

लेकिन टीम ऐलान से दो दिन पहले ही भारत के स्टार ओपनर खिलाड़ी को चोट लग गई है, जिसके चलते उसका टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए टीम इंडिया (Team India) में चुना जाना असंभव होता दिखाई दे रहा है। ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर वह बल्लेबाज कौन है, जोकि चोटिल होने के चलते टीम से बाहर हो सकता है।

Advertisment
Advertisment

T20 World Cup 2024 से पहले भारत का ये ओपनर खिलाड़ी हुआ चोटिल

VIDEO: 2 days before team selection, India got a big blow, opener batsman got injured, out of T20 World Cup.

दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए बीसीसीआई (BCCI) टीम इंडिया का ऐलान आज-कल में कर सकती है। लेकिन उससे पहले ही भारत के स्टार सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) चोटिल हो गए हैं। गायकवाड़ को बीते रात (28 अप्रैल) हैदराबाद के साथ हुए मुकाबले में चोट लगी थी, जिससे उनका आने वाले मैचों में बल्लेबाजी करना मुश्किल लग रहा है।

हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में चोटिल हुए गायकवाड़

बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को बीते रात हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में फील्डिंग के दौरान हाथों में चोट लगी थी, जिसके बाद वह काफी दर्द में दिखाई दे रहे थे। हालांकि वह उसके बाद भी मैदान पर टिके रहे लेकिन कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इसके चलते वह आने वाले कुछ मुकाबले मिस कर सकते हैं। हालांकि आधिकारिक तौर पर उनके बाहर जाने की बात का खुलासा नहीं किया गया है।

साथ ही टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में भी उनका चुना जाना मुश्किल हो गया है। मालूम हो कि आईपीएल 2024 में गायकवाड़ के बल्ले के काफी तेजी से रन निकल रहे हैं। ऐसे में उनका टीम में नहीं होना भारत के लिए काफी बड़ी परेशानी है।

Advertisment
Advertisment

आईपीएल 2024 में ऋतुराज गायकवाड़ का प्रदर्शन

इस सीजन ऋतुराज गायकवाड़ ने अब तक 9 मैचों में 63.86 की औसत और 149.49 के स्ट्राइक रेट से 447 रन बनाए हैं, जिसमें 3 अर्धशतक के साथ ही साथ 1 शतक भी शामिल है। मालूम हो कि उन्होंने बीते रात हैदराबाद के खिलाफ हुए मुकाबले में भी 98 रनों की पारी खेली थी। ऐसे में देखना होगा कि आगे वह फिट होकर खेलते दिखेंगे या नहीं।

यह भी पढ़ें: CSK vs SRH: चेपॉक में जीत के योद्धा रहे ये 3 भारतीय खिलाड़ी, पर अफ़सोस नहीं खेल पाएंगे टी20 वर्ल्ड कप 2024