केएल राहुल (KL Rahul): आईपीएल 2024 (IPL 2024) का 11वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स (LSG vs PBKS) के बीच इकाना मैदान पर खेला जा रहा है। इस मुकाबले में लखनऊ (LSG) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला की। पंजाब किंग्स के इस मुकाबले में अपनी प्लेइंग 11 में कोई भी बदलाव नहीं किया।
बता दें कि, पंजाब के खिलाफ मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की तरफ से इस मुकाबले में विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) कर रहे हैं। क्योंकि, केएल राहुल (KL Rahul) चोटिल हैं। वहीं, आईपीएल 2024 के 11वें मुकाबले में एक और खिलाड़ी चोटिल हो गया है। जो की इस सीजन से बाहर हो सकता है।
KL Rahul हुए चोटिल!
बता दें कि, आईपीएल 2024 में केएल राहुल (KL Rahul) चोटिल हैं और पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में बतौर इम्पैक्ट प्लेयर खेल रहे हैं। जिसके चलते केएल राहुल इस मुकाबले में बल्लेबाज खेल रहे हैं। केएल राहुल इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान चोटिल हुए थे।
जिसके बाद से वह टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। लेकिन आईपीएल के पहले मैच में केएल राहुल ने वापसी की और टीम की कप्तानी भी करते दिखे। लेकिन अब केएल राहुल पूरी तरह से फिट नहीं हैं। जिसके चलते निकोलस पूरन लखनऊ टीम की कप्तानी कर रहे हैं।
यहां देखें Video:
— Pappu Plumber (@tappumessi) March 30, 2024
अब यह खिलाड़ी भी हुआ चोटिल
बता दें कि, लखनऊ सुर पंजाब (LSG vs PBKS) के बीच खेले जा रहे मैच में फील्डिंग करते समय पंजाब किंग्स के बल्लेबाज लिअम लिविंगस्टोन चोटिल हो गए हैं। जिसके बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा।
बता दें कि, अभी लिविंगस्टोन को लेकर कोई खबर सामने नहीं आया है और अगर उनकी चोट गंभीर होती है। तो उन्हें आईपीएल 2024 के बाहर होना पड़ सकता है। जिसके चलते पंजाब किंग्स को बड़ा झटका लग सकता है। वहीं, पंजाब किंग्स स्टार बल्लेबाज लिअम लिविंगस्टोन को आईपीएल में 11.50 करोड़ रुपए देती है।
इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11
लखनऊ सुपर जाइंट्स (प्लेइंग इलेवन): क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल, आयुष बडोनी, निकोलस पूरन (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, मयंक यादव, मणिमारन सिद्धार्थ।
पंजाब किंग्स (प्लेइंग इलेवन): शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कुरेन, जितेश शर्मा (डब्ल्यू), शशांक सिंह, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह।