VIDEO: Babar Azam's friend crossed all limits, caught on camera making obscene gestures to little girls in LIVE match

Babar Azam: क्रिकेट के मैदान पर खेल के अलावा और भी कई चीजें घट रहीं होती है। इसी पल को कैमरा मैन कैद कर लेता है जो आगे चलकर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो जाता है। एक ऐसा ही वाक्या हाल ही में बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) में लाइव मैच के दौरान हुआ है, जिसे कैमरा मैन ने कैमरे में कैद कर लेता, फिर यह वीडियो सोशल मीडिया पर कम ही समय में वायरल हो जाता है।

लोग इस वीडियो पर तरह तरह की बातें लिख रहे हैं। बाबर आजम (Babar Azam) के साथ लड़ाई वाला वीडियो भी BPL  के मैच से ही वायरल हुआ है।

अश्लील वीडियो हुआ वायरल

VIDEO: बाबर आज़म के दोस्त ने लांघी मर्यादा, LIVE मैच में छोटी बच्चियों को अश्लील इशारे करता कैमरे में हुआ कैद 1

दरअसर बांग्लादेश प्रीमियर लीग के दौरान बाबार आजम (Babar Azam)  की टीम रंगपुर रायडर्स का मुकाबला  दुरदांतो ढाका के खिलाफ हो रहा था।  रंगपुर रायडर्स की पारी के 9 वें ओवर में कैमरा मैन मैच देख रही दो लड़कियों की ओर फोकस करता है। स्क्रीन पर दिख रही लड़कियों की तस्वीर को देखकर दुरदांतो ढाका के खिलाड़ी अश्लील हरकत करते दिखाई दिए।

इस अश्लील वीडियो पर लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। जिस समय यह वाक्या हुआ उस समय बाबर आजम (Babar Azam) क्रीज पर मौजूद थे। वह 29 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे।

बाबर आजम का भी हुआ था वीडियो वायरल

इस साल BPL में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबार आजम (Babar Azam) की लड़ाई वाला वीडियो वायरल हुआ था। शनिवार को हुए  दुरदांतो ढाका के खिलाफ मुकाबले में बाबर आजम की लड़ाई दुड़दांतो ढाका (Durdanto Dhaka) के विकेटकीपर इरफान सुकुर के से हो गई। दोनें के बीच यह लड़ाई पारी के 13वें ओवर में हुई थी।

लड़ाई का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ है। मामला इतना आगे बढ़ गया था कि दोनों के बीच अंपायर को आक मामला को शांत कराना पड़ा था।

BPL में बढ़ता जा रहा है विवाद

बांग्लादेश प्रीमियर लीग का यह सीजन विवादों से भरा रहा है। पहले बाबर आजम (Babar Azam) के बीच मैदान लड़ाई का वीडियो वायरल हुआ। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक पर फिक्सिंग का भी आरोप लगा।एक ओवर में तीन नो बॉल देने के बाद शोएब पर शक किया गया। अब  महिला फैंस की ओर मैदान के अंदर से खिलाड़ी द्वारा अश्लील इशारे करने का वीडियो वायरल हुआ है।

यह भी पढ़ेंःइंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज हारी भारत तो शर्म के मारे संन्यास का ऐलान करेंगे ये 3 भारतीय खिलाड़ी