ईशान किशन: एशिया कप (Asia Cup 2023) टूर्नामेंट पाकिस्तान और श्रीलंका में खेला जा रहा है। सोमवार को इंडिया और नेपाल के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी नेपाल टीम की शुरुआत शानदार रही और इसके बाद टीम इंडिया ने वापसी की और 230 रनों पर नेपाल टीम को ढेर कर दी।
नेपाल की टीम 48.2 ओवर में 230 रनों पर ढेर हो गई। वहीं, मैच के दौरान एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा जिसमें टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) भारतीय फैंस को मिडिल फिंगर दिखाते हुए दिखे।
गौतम गंभीर ने किया फैंस के साथ गलत हरकत!
टीम इंडिया और नेपाल के बीच खेले जा रहे मैच में पहले बल्लेबाजी कर रही नेपाल की टीम 230 रनों पर सिमट गई। जबकि भारत और नेपाल के मैच में बारिश ने भी कई बार खेल रोकने पर मजबूर किया। जबकि एशिया कप में टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर श्रीलंका पहुंचे हैं कमेंट्री करने।
जबकि नेपाल के खिलाफ मैच में कमेंट्री करने के दौरान जब गौतम गंभीर कमेंट्री बॉक्स में जा रहे थे तब इस दौरान कुछ फैंस गौतम गंभीर के सामने कोहली-कोहली चिल्लाने लगे और इस पर गौतम गंभीर अपना आपा खो बैठे और दर्शकों को अपनी मिडिल फिंगर दिखा दी। जिसके बाद अब गौतम गंभीर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
यहां देखें Video:
— Out Of Context Cricket (@GemsOfCricket) September 4, 2023
नेपाल की टीम ने बनाए 230 रन
एशिया कप के 5वें मैच में नेपाल और भारत के बीच खेले जा रहे मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी नेपाल की टीम 48.2 ओवर में 230 रनों पर ऑलआउट हो गई। नेपाल की तरफ से सलामी बल्लेबाज और विकेटकीपर बल्लेबाज आसिफ शेख ने शानदार बल्लेबाजी की और अपनी टीम की तरफ से सबसे बड़ा स्कोर बनाया। आसिफ शेख ने 97 बॉल में 58 रन बनाए। जबकि इसके अलावा सोमपाल कामी ने 56 गेंदों में 48 रन बनाए। वहीं, टीम इंडिया की तरफ से रविंद्र जडेजा और मोहम्मद सिराज ने 3-3 विकेट अपने नाम किए।