Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

VIDEO: KKR को चैंपियन बनाकर फैंस को बिना बताए संन्यास ले गया गंभीर का चेला, साथी खिलाड़ियों ने ख़ुशी-ख़ुशी दिया फेयरवेल

VIDEO: Gambhir's disciple took retirement without informing the fans after making KKR the champion, fellow players happily bid farewell

KKR: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन में कोलकाता नाईट राइडर्स और सनराजइर्स हैदराबाद (KKR vs SRH) के बीच फाइनल मुकाबला चेपॉक के मैदान पर खेला गया। जिसमें केकेआर ने 8 विकेट से जीत हासिल कर इस सीजन की चैंपियन बनी है। फाइनल मैच में केकेआर (KKR)  टीम का प्रदर्शन शानदार रहा।

जिसके चलते टीम ने हैदराबाद के खिलाफ एकतरफा 8 विकेट से जीत हासिल की। फाइनल मैच में हैदराबाद महज 113 रन ही बना पाई। जिसके जवाब में केकेआर ने 10.3 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। वहीं, केकेआर को चैंपियन बनाकर गंभीर के चेले ने संन्यास का ऐलान कर दिया है।

इस खिलाड़ी लिया संन्यास!

VIDEO: KKR को चैंपियन बनाकर फैंस को बिना बताए संन्यास ले गया गंभीर का चेला, साथी खिलाड़ियों ने ख़ुशी-ख़ुशी दिया फेयरवेल 1

आईपीएल 2024 (IPL 2024) में केकेआर के सभी ही खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा। जिसके चलते टीम तीसरी बार चैंपियन बनने में सफल रही है। हालांकि, केकेआर को चैंपियन बनाने में सबसे बड़ा रोल ऑलराउंडर खिलाड़ी सुनील नरेन का रहा है। क्योंकि, उन्होंने पुरे सीजन गेंदबाजी और बल्लेबाजी में बेहतरीन प्रदर्शन किया।

जबकि चैंपियन बनने के बाद केकेआर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें टीम चैंपियन बनने के बाद शानदार तरीके से जश्न मानती दिखी है। वहीं, इस दौरान सुनील नरेन का एक तरह से फेयरवेल मनाया गया। जिसके बाद कुछ फैंस का मानना है कि, नरेन अब आईपीएल से संन्यास ले सकते हैं।

यहां देखें Video:

शानदार रहा है आईपीएल 2024 में नरेन का प्रदर्शन

आईपीएल 2024 (IPL 2024) में ऑलराउंडर खिलाड़ी सुनील नरेन (Sunil Narien) का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। क्योंकि, उन्होंने इस सीजन कुल 14 मैच खेले। जिसमें उन्होंने 180 की औसत और 34 की औसत से 488 रन बनाए हैं।

जबकि इसके अलावा सुनील नरेन ने 14 मैचों में 17 विकेट अपने नाम किए हैं। नरेन ने इस सीजन केकेआर टीम की तरफ से सलामी बल्लेबाजी की और लगभग सभी ही मैचों में उन्होंने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई है।

36 साल के हो चुकें हैं नरेन

वेस्टइंडीज टीम के दिग्गज खिलाड़ी सुनील नरेन (Sunil Narien) इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुकें हैं। जबकि अब वह 36 साल के हो गए हैं। जिसके चलते अब नरेन आईपीएल से भी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। ऐसा इस लिए है क्योंकि, आईपीएल 2024 में केकेआर ने ट्रॉफी जीता है और नरेन जीत के साथ ही आईपीएल से भी संन्यास ले सकते हैं। नरेन अबतक आईपीएल में 176 मैच खेल चुकें हैं।

Also Read: काव्या-प्रीति और नीता अंबानी में घमासान लड़ाई, तीनों ही मालकिन अगले IPL में इस खिलाड़ी पर 50 करोड़ लुटाने को तैयार

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!