ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell): वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का 39वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान (AUS vs AFG) के बीच वानखेड़े, मुंबई के मैदान पर खेला गया। इस मुकाबले में अफगानिस्तान टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 291 रन बनाए। जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरफ से ऑलराउंडर खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने तूफानी दोहरा शतक जड़कर ऑस्ट्रेलिया को तीन विकेट से जीत दिलाई।
ग्लेन मैक्सवेल की तूफानी पारी के बाद अफगानिस्तान टीम काफी निराश दिखी और कुछ खिलाड़ी मैदान पर ही रोते दिखे। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
ग्लेन मैक्सवेल की पारी ने रुलाया अफगानिस्तान को
मुंबई के वानखेड़े मैदान पर कुछ ऐसा देखने को मिला जो कि हमें अभी तक कभी भी क्रिकेट मैदान पर देखने को नहीं मिला है। बता दें कि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अफगानिस्तान की टीम बेहद ही मजबूत स्थिति में थी और जीत के तरफ बढ़ रही थी।
लेकिन ग्लेन मैक्सवेल ने मात्र 128 गेंदों में 201 रनों की नाबाद पारी खेल अफगानिस्तान को हार का मजा चखाया। ग्लेन मैक्सवेल की पारी के बाद अफगानिस्तान टीम के सभी खिलाड़ी काफी निराशा देखें और इन खिलाड़ियों को यकीन कर पाना मुश्किल था कि ऑस्ट्रेलिया टीम ने जीत हासिल की है।
यहां देखें Video:
— Pappu Plumber (@tappumessi) November 7, 2023
मैक्सवेल की तूफानी पारी ने रचा इतिहास
वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान टीम बेहतरीन फार्म में चल रही थी और एक समय पर ऐसा लग रहा था कि अफगानिस्तान की टीम यह मुकाबला आसानी से जीत लेगी। लेकिन ग्लेन मैक्सवेल ने अपनी शानदार बल्लेबाजी के चलते अफगानिस्तान को वानखेड़े के मैदान पर खदेड़ दिया। बता दे कि, ग्लेन मैक्सवेल ने मात्र 128 गेंदों में 201 रनों की नाबाद पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 21 चौके और 10 छक्के लगाए। जबकि ऑस्ट्रेलिया टीम की तरफ से ग्लेन मैक्सवेल वर्ल्ड कप में दोहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं।