द्रविड़: टीम इंडिया अभी श्रीलंका में है जहां टीम एशिया कप (Asia Cup 2023) टूर्नामेंट खेल रही है। सोमवार को इंडिया और नेपाल के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी नेपाल टीम की शुरुआत शानदार रही।
लेकिन नेपाल की टीम शानदार शुरुआत का फायदा नहीं उठा पाई और टीम के कई बल्लेबाज खराब शार्ट खेलकर आउट हुए। वहीं, पहले पॉवरप्ले में टीम इंडिया के फील्डरों ने तीन कैच छोड़े और इसके बाद भी टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ और फील्डिंग कोच ड्रेसिंग रूम में बैठकर हसतें हुए दिखाई दिए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
खराब फील्डिंग के बाद ही हसंते हुए दिखे राहुल द्रविड़
टीम इंडिया ने नेपाल के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया लेकिन खराब फील्डिंग के चलते टीम इंडिया को पहले 9 ओवर में कोई भी विकेट नहीं मिला। वहीं, टीम की खराब फील्डिंग के बाद जहां कप्तान रोहित शर्मा परेशान दिख रहे थे लेकिन टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ और बाकी के कोचिंग स्टाफ के साथ टीम का ही मजाक बनाकर हस रहे थे।
हालांकि, हम इस बार की पुस्टि नहीं करते हैं की राहुल द्रविड़ टीम के खराब फील्डिंग पर हस रहे हैं लेकिन वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है की जैसे ही टीम इंडिया के विकेटकीपर ईशान किशन ने बेहद ही आसान कैच छोड़ा उसके बाद ही राहुल द्रविड़ हसंते हुए दिखाई दिए।
यहां देखें Video:
कैच छोड़ रहे भारतीय खिलाड़ी, कोच द्रविड़ हंस रहे pic.twitter.com/f821U1ROJt
— binu (@sachhikhabars) September 4, 2023
जडेजा ने कराई टीम इंडिया की वापसी
इंडिया और नेपाल के बीच करो या मरो का मैच खेला जा रहा है। बता दें कि, इस मुकाबले में जो टीम जीत हासिल करेगी वह टीम पाकिस्तान के साथ सुपर 4 राउंड में पहुंच जाएगी। नेपाल टीम ने इस मुकाबले में शानदार शुरुआत की और टीम के सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 65 रन जोड़े। लेकिन इसके बाद टीम इंडिया के वापसी की और जल्द ही नेपाल टीम के चार विकेट गिरा दिए। टीम इंडिया की तरफ से अबतक ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा ने शानदार गेंदबाजी की और टीम इंडिया के लिए उन्होंने तीन सफलता लेकर टीम को मैच में वापसी कराई है।