Video

VIDEO: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय वेस्टइंडीज में है और शनिवार रात (भारतीय समयानुसार) को होने वाले टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के फाइनल मुकाबले में की तैयारियों में लगी हुई है। टी20 विश्व कप के फाइनल (T20 WC Final) में टीम इंडिया का मुकाबला पहली बार किसी आईसीसी (ICC) विश्व कप के फाइनल में पहुंचने वाली साउथ अफ्रीका (South Africa) से होगा।  जबकि भारतीय टीम लगातार तीसरी बार आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच रही है। फाइनल से पहले टीम इंडिया के एक दिग्गज क्रिकेटर ने कहा है कि यह उसका आखिरी मैच है।

BCCI ने सोशल मीडिया पर शेयर किया VIDEO, आज Rahul Dravid का विदाई मैच

Rahul Dravid
Rahul Dravid

भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल टी20 विश्व कप के समापन के साथ ही समाप्त हो जाएगा। ऐसे में टीम इंडिया सभी क्रिकेटरों ने उन्हें विदाई दी है। आपको बता दें कि राहुल द्रविड़ का कार्यकाल बतौर हेड कोच टीम इंडिया के साथ केवल वनडे विश्व कप तक ही था, लेकिन टी20 विश्व कप के नजदीक होने के कारण बीसीसीआई ने कोच बदलना सही नहीं समझा और उनके कार्यकाल को आईसीसी टी20 विश्व कप तक बढ़ा दिया।

Advertisment
Advertisment

बीसीसआई ने अपने ट्विटर हैंडल पर राहुल द्रविड़ का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें टीम इंडिया के साथ उनके शानदार पलों को दिखाया गया है। जिसमें कैप्शन दिया गया है कि सबसे प्यारी यादों वें संबंध शामिल होंगे, जिन्हें मैने बनाया है। इसके साथ ही हेड कोच राहुल द्रविड़ ने टीम इंडिया के साथ अपने कोचिंग कार्यकाल के बारे में बात की है।

Rahul Dravid को T20 World Cup की ट्रॉफी के साथ विदाई देना चाहेगी टीम इंडिया

भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ का भारतीय टीम के साथ बतौर हेड कोच आज आखिरी दिन होने वाला है। ऐसे में रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया राहुल द्रविड़ को टी20 विश्व कप की ट्रॉफी के साथ विदाई देना चाहेगी। वनडे विश्व कप में यह मौका गंवा चुकी टीम इंडिया इस बार कोई चूक नहीं करना चाहेगी और किसी भी हाल में टी20 विश्व कप की ट्रॉफी जीतना चाहेगी।

यह भी पढ़ें: रविन्द्र जडेजा की हमेशा के लिए छुट्टी करने आया ये खतरनाक ऑलराउंडर, जिम्बाब्वे में करेगा डेब्यू, फिर खेलेगा चैंपियंस ट्रॉफी