Posted inक्रिकेट

VIDEO: बॉल टेम्परिंग करते हुए पाए गए खलील अहमद-ऋतुराज गायकवाड़, दोनों को मिलेगी ये तगड़ी सजा

VIDEO: बॉल टेम्परिंग करते हुए पाए गए खलील अहमद-ऋतुराज गायकवाड़, दोनों को मिलेगी ये तगड़ी सजा 1
IPL 2025 में कल यानी 23 मार्च को इस टूर्नामेंट की सबसे खतरनाक टीमों के बीच मुकाबला हुए। चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच कल रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। दोनों ही टीमों ने शानदार खेला लेकिन मुंबई इंडियंस को चेन्नई के हाथों हार का सामना करना पड़ा।  चेन्नई सुप किंग्स की कप्तानी  ऋतुराज गायकवाड़(Ruturaj Gaikwad) को सौंपी गई थी।  लेकिन अब कल खेले गए मैच के बाद से चेन्नई सुपर किंग्स विवादों में घिर गई है। वजह हैं  खलील अहमद-ऋतुराज गायकवाड़।

चेन्नई सुपर किंग्स पर बॉल टैंपरिंग के आरोप

दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसके बाद से चेन्नई सुपर किंग्स की टीम विवादों में घिर गई है। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) पर बॉल टैंपरिंग के आरोप लगे हैं।  CSK vs MI मुकाबले के दौरान सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है, खलील अहमद-ऋतुराज गायकवाड़ ने गेंद से छेड़छाड़ की है। वायरल हो रहे वीडियो में कहा जा रहा है खलील अहमद(Khaleel Ahmed)-ऋतुराज गायकवाड़(Ruturaj Gaikwad) ने बॉल बॉल टैंपरिंग की है।

कब ही है ये घटना?

ये घटना तब घटी जब खलील अहमद गेंदबाजी कर रहे थे और उसी समय उनके पास कप्तान रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) पहुंचे। फिर उसी समय खलील अहमद अपनी जेब से गेंद निकालते हैं जो कैमरे में कैद हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद लोग सोशल मीडिया पर लोग जमकर कॉमेंट कर रहे हैं।

खलील अहमद-ऋतुराज गायकवाड़ पर लग सकता है बैन

वायरल वीडियो अगर सच साबित होता है तो खलील अहमद-ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad)पर सीजन के लिए बैन लगाया जा सकता है। हालांकि अभी तक इसे लेकर बीसीसीआई या चेन्नई सपर किंग्स की तरफ से कोई भी बयान नहीं दिया गया है।

चेन्नई पर लग चुका है बैन

इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स पर बैन लग चुका है। उसे 2016 और 2017 में दो साल के लिए निलंबित कर दिया गया था। यह फैसला 2013 में हुए स्पॉट-फिक्सिंग और सट्टेबाजी विवाद के कारण लिया गया। CSK के अधिकारी गुरुनाथ मयप्पन, जो BCCI अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन के दामाद थे, उनको सट्टेबाजी और अंदरूनी जानकारी लीक करने का दोषी पाया गया था।
Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!