टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच में मुक़ाबला खेला जा रहा है. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया है. जिसके बाद टीम इंडिया की बैटिंग करते हुए शुरुआत बेहद ही ख़राब रही और टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली शाहीन अफरीदी के गेंदों पर पवैलियन की ओर चलते हुए दिखाए दिए.
ऐसे में लाइव मैच में टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन से एक ऐसी वीडियो दिखाई गई. इस वीडियो ने इन स्टार खिलाड़ियों के एशिया कप के टूर्नामेंट के लिए की गई तैयारियों की पोल खोल दी.
लगातार 5 छक्के खाने वाले खिलाड़ी के सामने कर कर रहे थे प्रैक्टिस
एशिया कप टूर्नामेंट में जाने से पहले टीम इंडिया का 6 दिन का कैंप बैंगलोर में आयोजित हुआ था. जहां पर टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी समेत अन्य खिलाड़ी एशिया कप टूर्नामेंट के लिए अपनी तैयारियों को अंजाम दे रहे थे.
इन खिलाड़ियों को प्रैक्टिस करवाने के लिए देश के बेस्ट गेंदबाज़ो को कैंप में नेट बॉलर के तौर जोड़ा गया था. वही कैंप में नेट बॉलर के तौर पर आईपीएल में गुजरात टाइटंस के गेंदबाज़ यश दयाल भी मौजूद थे. उन्ही की बोलिंग क्लिप को लाइव मैच के दौरान वायरल किया जा रहा है और कहा जा रहा है कि विराट-रोहित इस खिलाड़ी को शाहीन अफरीदी समझ कर खेल रहे थे.
— Cricket Khelo (@cricketkhelo11) September 2, 2023
आईपीएल 2023 में यश दयाल को एक ओवर में पड़े थे 5 छक्के
आईपीएल 2023 में कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ खेलते हुए यश दयाल को इनिंग्स के अंतिम ओवर में 5 छक्के लगे थे. यह छक्के रिंकू सिंह के द्वारा लगाए गए थे. उस मैच में इतने रन पड़वाने के बाद उन्हें साल 2023 के आईपीएल सीजन में दुबारा गुजरात टाइटन्स की तरफ से खेलने का मौका नहीं मिला.
पिछले वर्ष आईपीएल 2022 में यश दयाल का प्रदर्शन काफी शानदार था जिसके कारण उन्हें आज भी भारतीय क्रिकेट में काफी हाइली रेट किया जाता है.
पाकिस्तान बोलर्स पर रोहित शर्मा ने दिया था यह बयान
रोहित शर्मा ने हाल ही में प्रेस कान्फ्रन्स में पाकिस्तान टीम के बोलर्स की क्वालिटी पर बात करते हुए कहा था कि
“हमारे पास शाहीन, रउफ और नसीम नेट्स में नहीं हैं। हमारे पास जो गेंदबाज थे, उनको लेकर अभ्यास कर रहे थे। तीनों काफी क्वालीटी गेंदबाज हैं। कुछ सालों से पाकिस्तान के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। “
Also Read: एशिया कप के बाद वर्ल्ड कप 2023 से भी बाहर होंगे केएल राहुल, ऋषभ पंत करेंगे रिप्लेस