VIDEO: 'अपनी बीवी को देख...,' फ़ाइनल में टीम इंडिया, कोहली-रितिका के इस रिएक्शन ने लूटी महफ़िल, तो इंग्लिश खेमे में पसरा मातम 1

टीम इंडिया (Team India): टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन जारी है और टीम अब फाइनल में जगह बनाने में सफल रही है। क्योंकि, टी20 वर्ल्ड कप 2024 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेला गया। जिसमें टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के सामने 172 रनों का लक्ष्य रखा।

जिसके जवाब में इंग्लैंड टीम महज 103 रनों पर ही ऑलआउट हो गई और 68 रनों से मुकाबला हार गई। सेमीफाइनल में जीत के बाद सभी भारतीय खिलाड़ियों के जीत का ठिकाना नहीं रहा। इंग्लैंड के खिलाफ मिली शानदार जीत के बाद सभी खिलाड़ी जमकर जश्न मनाते दिखे। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Advertisment
Advertisment

टीम इंडिया ने हासिल की आसान जीत

VIDEO: 'अपनी बीवी को देख...,' फ़ाइनल में टीम इंडिया, कोहली-रितिका के इस रिएक्शन ने लूटी महफ़िल, तो इंग्लिश खेमे में पसरा मातम 2

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया अबतक सभी मुकाबले आसानी से जीतते हुए आ रही है। लेकिन सेमीफाइनल में ऐसा माना जा रहा था की इंग्लैंड टीम कड़ी टक्कर देगी। लेकिन ऐसा हुआ नहीं और इंग्लैंड की बल्लेबाजी पूरी तरह से ही फ्लॉप रही।

जिसके चलते टीम बिना 20 ओवर खेले ही महज 103 रनों पर सिमट गई। सेमीफाइनल में 68 रनों से शानदार जीत हासिल करने के बाद अब टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में प्रवेश कर चुकी है। इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया की गेंदबाजी, फील्डिंग और बल्लेबाजी तीनों ही शानदार रही।

टीम इंडिया के खिलाड़ी आए खुश

भारतीय टीम ने अबतक वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में खेले गए अपने सभी मैचों में अपने दर्शकों का दिल जीता है। क्योंकि, टीम इंडिया अबतक सभी मैच बेहद ही आसानी से जीतते हुए आई है। जबकि सेमीफाइनल में मिली शानदार जीत के बाद टीम इंडिया के सभी ही खिलाड़ी काफी खुश नजर आए।

Advertisment
Advertisment

जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है और भारतीय फैंस को खूब पसंद भी आ रहा है। बता दें कि, इंग्लैंड के खिलाफ जीत के बाद सभी भारतीय खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ के दूसरे से खुशी से गले मिलते दिखे। वहीं, जीत के बाद विराट कोहली कप्तान रोहित शर्मा को रितिका सजदेह की तरफ देखने को बोलते हैं। जबकि हार के बाद इंग्लैंड टीम के सभी ही खिलाड़ी काफी मायुश दिखे।

यहां देखें Video:

ट्रॉफी जीतने से एकदम दूर टीम

टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला बारबाडोस के मैदान पर 29 जून को साउथ अफ्रीका और भारत के बीच खेला जाएगा। बता दें कि, टीम इंडिया अब टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीतने से बस एक दम दूर है। अगर टीम इंडिया 29 जून को चैंपियन बनती है। तो टीम दूसरी बार टी20 ट्रॉफी जीतने वाली पहली एशिया कंट्री बन जाएगी।

Also Read: क्या दिमाग लगाया हिटमैन, कप्तान रोहित की इन 2 चालाकी के चलते भारत को मिला फ़ाइनल का टिकट, 68 रन से हारी इंग्लैंड