Rohit Sharma: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में मुंबई इंडियंस को पांच आईपीएल (IPL) टाइटल जीताने वाले कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से मुंबई इंडियंस (MI) ने इस सीजन कप्तानी छीन ली थी। मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को अपनी टीम में शामिल करने के लिए करीब 115 करोड़ रुपये खर्च किए थे। ट्रेड के जरिये अपनी टीम में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को शामिल कर मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कप्तानी लेकर हार्दिक पांड्या को टीम का नया कप्तान नियुक्त किया था। ऐसे में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और उनके फैंस मुंबई इंडियंस के इस फैसले से नाराज हो गए थे और टीम को इस सीजन अंक तालिका में आखिरी स्थान पर रहना पड़ा।
Rohit Sharma ने नीता अंबानी को दिया ऐसा जवाब
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से मुंबई इंडियंस (MI) टीम की कप्तानी छीनने के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के फैंस नाराज हो गए थे। आईपीएल में मुंबई इंडियंस (MI) की टीम और कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को फैंस के गुस्से का सामना करना पड़ा। स्टेडियम से लेकर सोशल मीडिया तक फैंस ने जमकर मुंबई इंडियंस की टीम और हार्दिक पांड्या को ट्रोल किया। ऐसे में इस सीजन का लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अपना आखिरी मुकाबला गंवाने के बाद टीम की मालकिन नीता अंबनी का रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से बातचीत करते हुए एक वीडियो वायरल हुआ है।
Is Nita Ambani requesting Rohit Sharma to stay back in Mumbai Indians?#RohitSharma | #MumbaiIndians pic.twitter.com/DP59HFueWd
— Indian Cricket Team (Parody) (@ictparody) May 17, 2024
सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि नीता अंबानी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से आईपीएल 2025 के सीजन में टीम (MI) की ओर से खेलने के लिए गुहार लगा रही हैं। वीडियो में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपने हाथों से कुछ इशारा करते हुए दिखते हैं। इस वीडियो को देखकर रोहित शर्मा के फैंस सोशल मीडिया पर कहते हैं कि रोहित शर्मा ने अगले सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए खेलने से मना कर दिया है।
Rohit Sharma बोले – मेरा आखिरी साल
कोलकाता नाइट राइडर्स के असिस्टेंट कोच और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के पुराने दोस्त अभिषेक नायर से बातचीत का एक वीडियो सोशल मीडियो पर वायरल होते हुआ दिखाया गया है। जिसमें रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कह रहे हैं कि वें यह उनका आखिरी साल है। रोहित शर्मा ने वीडियो में कहते हैं कि एक-एक में बदलाव किया जा रहा है। रोहित कहते हैं कि वह मेरा घर है और जो मंदिर है जो मैने बनवाया है। इस वायरल वीडियो को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने मुंबई इंडियंस की टीम को लेकर यह बात कही थी। इस वीडियो के आखिर में रोहित शर्मा ने कहा है कि यह मेरा आखिरी साल है।
यह भी पढें: हार्दिक पांड्या नहीं बल्कि ये ऑलराउंडर था टी20 वर्ल्ड कप में जगह पाने का असली हकदार, राजनीति का हो गया शिकार