Azam Khan: सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। दरअसल ये छोटी सी क्लिप अमेरिका बनाम पाकिस्तान (USA vs PAK) का है। इसने सोशल मीडिया पर देखते ही देखते बवाल मचा दिया है। इसमें पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज आजम खान (Azam Khan) नजर आ रहे हैं।
अमेरिका के एक प्लेयर ने इस युवा खिलाड़ी की तरफ देखकर एक अश्लील इशारा किया था। अब जबकि ये वीडियो वायरल हो रहा है, इस घटना का बड़ा खुलासा हुआ है। आइए विस्तार से पूरी घटना के बारे में जान लेते हैं।
Azam Khan की तरफ अमेरिकी खिलाड़ी का अश्लील इशारा

आजम खान (Azam Khan) पिछले कुछ समय से लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। पहले तो लोग उनके खराब प्रदर्शन की चर्चाएं कर रहे थे, वहीं अब एक घटना ने दुबारा उन्हें ट्रेंड में ला दिया है। दरअसल ये वाकया अमेरिका बनाम पाकिस्तान (USA vs PAK) के दौरान हुआ था।
आजम जैसे ही क्रीज पर बल्लेबाजी के लिए आए, स्लिप में खड़े एक अमेरिकी खिलाड़ी ने उनकी ओर देख के शारीरिक संबंध बनाने जैसा इशारा किया। वह अपने एक साथी क्रिकेटर को भी बार-बार देखे जा रहे थे। वहीं वीडियो में उन्हें हंसते हुए भी देखा गया था।
यहां देखें वीडियो:
— Out Of Context Cricket (@GemsOfCricket) June 9, 2024
भारत के खिलाफ मुकाबले से होंगे बाहर
9 जून को न्यूयॉर्क में स्थित नसाउ के मैदान पर पाकिस्तान की भिड़ंत टीम इंडिया (Team India) के साथ होने वाली है। इस मैच में 25 वर्षीय बल्लेबाज आजम खान (Azam Khan) को प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप किए जाने की संभावनाएं हैं। दरअसल दाएं हाथ के इस बल्लेबाज का हालिया प्रदर्शन काफी खराब रहा है। अमेरिका के विरुद्ध पहले लीग मैच में आजम शून्य के स्कोर पर पवेलियन लौट गए थे। इतना ही नहीं, पिछली 4 पारियों में इस खिलाड़ी के नाम केवल 29 रन दर्ज हैं।
फिटनेस को लेकर जमकर होती है आलोचना
पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज क्रिकेटर मोईन खान के बेटे आजम खान (Azam Khan) को उनके वजन को लेकर काफी ट्रोल किया जाता है। बता दें कि वह 125 किलोग्राम के हैं। ऐसे में कुछ क्रिकेट विशेषज्ञ व फैंस उन्हें क्रिकेट खेलने के योग्य नहीं मानते हैं। उनका ये मानना है कि इस खिलाड़ी को पाकिस्तान टीम में केवल उनके पिता की वजह से इतने मौके मिल रहे हैं। आजम अब तक 14 टी20 मुकाबलों में अपने देश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।