VIDEO: Rashid Khan recruits Irish bowlers, plays python shot and sends the ball straight to Sachin Tendulkar

Rashid Khan: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम (Afghanistan Cricket Team) के स्टार स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) अपनी गेंदबाजी के लिए हमेशा ही चर्चा में बने रहते हैं। लेकिन इस समय उनका बल्लेबाजी का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह क्रिकेट का फेमस अजगर शॉट खेलते दिखाई दे रहे हैं। इस शॉट को लेकर उनकी काफी ज्यादा चर्चा हो रही है। तो चलिए बिना ज्यादा समय लिए जानते हैं कि आखिर राशिद खान (Rashid Khan) ने आयरलैंड के खिलाफ कैसा शॉट लगाया है।

Rashid Khan ने वापसी के बाद मचाया कोहराम

VIDEO: Rashid Khan recruits Irish bowlers, plays python shot and sends the ball straight to Sachin Tendulkar

Advertisment
Advertisment

दरअसल, अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार स्पिन बोलिंग ऑल राउंडर राशिद खान (Rashid Khan) वर्ल्ड कप 2023 के बाद से ही इंजरी की वजह से टीम से बाहर चल रहे थे, लेकिन अब उन्होंने वापसी कर ली है और वापसी के बाद से ही उनका प्रदर्शन काफी उन्दा रहा है।

इन दिनों वह आयरलैंड क्रिकेट टीम (Ireland Cricket Team) के साथ 3 टी20 मैचों की सीरीज खेल रहे हैं, जिसके दूसरे मुकाबले में उन्होंने गजब का शॉट लगाया है। इसकी वीडियो काफी तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रही है और जो भी इस शॉट को देख रहा है वह सभी हैरानी में हैं।

आयरलैंड के खिलाफ राशिद खान ने जड़ा शानदार शॉट

बता दें कि राशिद खान (Rashid Khan) ने आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में फाइन लेग की ओर एक बेहद ही शानदार छक्का जड़ा है। उन्होंने अफगानिस्तान की पारी के 18वें ओवर के दौरान छक्का जड़ा है। इस दौरान उन्होंने बड़े ही नजाकत के साथ नो लुक सिक्स जड़ा था। क्रिकेट में बड़े ही प्यार से लगाए गए शॉट को ही स्नेक शॉट या अजगर शॉट कहा जाता है।

इस शॉट में राशिद को महारत हासिल है। यह मुकाबला शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था, जिसमें राशिद की गेंद सीधा सचिन तेंदुलकर स्टैंड के पास गई थी। आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में उनके बल्ले 25 रनों की आतिशी पारी देखने को मिली है।

Advertisment
Advertisment

राशिद खान ने खेली तूफानी पारी

अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच हुए मुकाबले में राशिद खान (Rashid Khan) 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए थे और 9वें नंबर पर खेलते हुए उन्होंने कुल 25 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने केवल 12 गेंदों का ही सामना किया था। साथ ही 3 चौके और 1 छक्का भी जड़ा था। उनकी इसी दमदार पारी की बदौलत अफगानिस्तान ने मुकाबला जीता है और इस जीत के साथ ही अफगानी टीम ने सीरीज को भी 1-1 से बराबरी पर ला खड़ा किया है।

अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच हुए मुकाबले का हाल

अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच जारी 3 टी20 मैचों की सीरीज के दूसरे टी20 मुकाबले में अफगानी टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, जोकि उनके लिए काफी खराब साबित हुआ था। चूंकि अफगानिस्तान ने 119 के स्कोर पर ही 7 विकेट खो दिए थे, लेकिन राशिद खान (Rashid Khan) की 25 और मोहम्मद नबी (Mohammed Nabi) की 59 रनों की पारी की बदौलत टीम से जैसे तैसे 152 (9 विकेट) का स्कोर खड़ा किया। इसका पीछा करते हुए आयरलैंड टीम ने कुल 142 (8 विकेट) रन ही बनाए और मुकाबला हार गई।

यह भी पढ़ें: Ramandeep Singh Biography: रमनदीप सिंह की जीवनी, उम्र, गर्लफ्रेंड, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, परिवार और कुछ रोचक तथ्य