ट्रेविस हेड (Travis Head): आईपीएल 2024 (IPL 2024) का फाइनल मुकाबला कोलकाता नाईट राइडर्स और सनराजइर्स हैदराबाद (KKR vs SRH) के बीच चेपॉक के मैदान पर खेला जा रहा है। फाइनल मैच में हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने का फैसला हैदराबाद के लिए सही साबित नहीं हुआ।
क्योंकि, टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज महज 2 ओवर के अंदर ही पवेलियन लौट गए। जिसके चलते हैदराबाद को फाइनल मुकाबले में बड़ा झटका लगा है। वहीं, भारतीय टीम के लिए काल साबित हुए सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड (Travis Head) को फाइनल मुकाबले में 26 साल के तेज गेंदबाज ने आउट कर सभी का बदला लिया है।
Travis Head बिना खाता खोले हुए आउट
आईपीएल 2024 के फाइनल मैच में सनराजइर्स हैदराबाद को सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड (Travis Head) से काफी उम्मीदें थी। लेकिन हेड फाइनल मैच में बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। हेड को केकेआर टीम के युवा तेज गेंदबाज वैभव अरोरा ने विकेटकीपर के हाथों कैच आउट कराया। हेड फाइनल जैसे मुकाबलों में बेहतरीन पारी खेलते हैं। लेकिन आईपीएल 2024 के फाइनल मैच में उनका खाता भी नहीं खुल सका। हेड ने आउट होने के बाद कई भारतीय फैंस काफी खुश नजर आए।
यहां देखें Video:
Seeing Travis head out on a golden duck in a final of a tournament being played in India is pure satisfaction.#kkr #IPLfinal #SrhvsKkr @KKRiders pic.twitter.com/MsiIAzSe8e
— Gaurav Verma 🇮🇳 (@no_offence420) May 26, 2024
टीम इंडिया का बदला हुआ पूरा
वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था। फाइनल मैच में भारतीय टीम के लिए ट्रेविस हेड विलेन साबित हुए थे और उन्होंने शानदार शतक जड़कर टीम इंडिया के सपने को तोड़ डाला।
हेड ने फाइनल मैच में 137 रनों की तूफानी पारी खेली थी। वर्ल्ड कप 2023 में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी जैसे गेंदबाज जो काम नहीं कर सके वह काम आईपीएल 2024 के फाइनल मैच में वैभव अरोरा ने कर दिखाया और हेड को 0 रन पर आउट किया।
आईपीएल 2024 में रहा है हेड का शानदार प्रदर्शन
हालांकि, आईपीएल 2024 में ट्रेविस हेड का प्रदर्शन शानदार रहा है। क्योंकि, उन्होंने इस सीजन 15 मैचों में 40 की औसत और 190 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 567 रन बनाए। हेड की शानदार बल्लेबाजी के चलते इस सीजन हैदराबाद का प्रदर्शन शानदार रहा है और टीम आईपीएल 2024 का फाइनल मुकाबला खेल रही है।