रोहित शर्मा (Rohit Sharma): एशिया कप (Asia Cup 2023) में सुपर 4 का चौथा मुकाबला भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में टीम इंडिया के स्क्वाड में एक बदलाव देखने को मिला और शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) की जगह अक्षर पटेल (Axar Patel) को प्लेइंग 11 में मौका मिला।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत शानदार रही लेकिन श्रीलंका के स्पिनर गेंदबाज डुनिथ वेललेज (Dunith Wellalage) ने टॉप आर्डर के तीन बल्लेबाजों को आउट करके टीम इंडिया को बैकफुट पर धकेल दिया है। वहीं, विराट कोहली (Virat Kohli) के आउट होने के बाद कप्तान रोहित शर्मा काफी गुस्से में दिखे जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
विराट कोहली के आउट होते ही रोहित शर्मा दिखे गुस्से में लाल
पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी की थी और 122 रनों की नाबाद पारी खेली थी। जबकि श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में विराट कोहली कुछ खास नहीं कर पाए और मात्र 3 रन बनाकर आउट हो गए। विराट कोहली के आउट होते ही नॉन स्ट्राइक पर खड़े कप्तान रोहित शर्मा गुस्से से लाल हो गए।
रोहित शर्मा भी विराट कोहली के विकेट की अहमियत जानते हैं। विराट कोहली के आउट होते ही रोहित शर्मा अपनी आँखे बंद कर के आसामान में ऊपर देखते हुए काफी गुस्सा करते हैं। रोहित शर्मा के गुस्से का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
यहां देखें Video:
— Cricket Khelo (@cricketkhelo11) September 12, 2023
3 रन बनाकर आउट हुए कोहली
टीम इंडिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज विराट कोहली श्रीलंका के खिलाफ कुछ खास नहीं कर पाए और मात्र 3 रन बनाकर स्पिनर गेंदबाज डुनिथ वेललेज के शिकार बने। श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया की शुरुआत शानदार रही थी और पहले विकेट के लिए शुभमन गिल और रोहित शर्मा ने 80 रन जोड़े। लेकिन इसके बाद गेंदबाजी करने आए श्रीलंका के युवा स्पिनर गेंदबाज डुनिथ वेललेज ने टीम इंडिया के टॉप आर्डर के 3 बल्लेबाजों को आउट कर दिया।
टीम इंडिया ने अपने टॉप तीन विकेट मात्र 11 रनों के अंदर ही खो दिए। टीम इंडिया की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार पारी खेली और 53 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, टीम इंडिया की तरफ से अभी क्रीज पर केएल राहुल और ईशान किशन बल्लेबाजी कर रहे हैं।
Also Read: ‘मेरी अब उम्र हो चुकी….’ पाक को हराने के बाद कोहली ने फैंस को दिया झटका, संन्यास लेने के दिए संकेत