सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav): वर्ल्ड कप 2023 में 2 नवंबर को भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच मुंबई के वानखेड़े मैदान पर मुकाबला खेला जाना है। इस मुकाबले के लिए दोनों टीमें मुंबई पहुंच चुकी है और मैदान पर जमकर अभ्यास करती हुई नजर आ रही है।
इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें टीम इंडिया के ताबड़तोड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) मुंबई की सड़कों पर कुछ अलग काम करते दिखे जिसे देख कुछ भारतीय फैंस का मानना है कि उन्हें टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और हेड कोच (Rahul Dravid) ने बाहर कर दिया गया है।
सूर्यकुमार यादव दिखे नए अंदाज में
टीम इंडिया के ताबड़तोड़ बल्लेबाज और घरेलू क्रिकेट में मुंबई के होनहार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव जब मुंबई पहुंचे तब उन्होंने कुछ नया करने का सोचा और इस दौरान उन्होंने मुंबई के सड़कों पर कैमरा लेकर वीडियो बनाया। वहां के स्थानीय लोगों से मुंबई के बारे में कुछ बात पूछी और टीम इंडिया के खिलाड़ियों के बारे में सवाल किया।
इस वीडियो को बीसीसीआई ने शेयर किया है और इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सूर्यकुमार यादव टोपी, मास्क और फुल शर्ट में नजर आए। ताकि उन्हें कोई फैन पहचान ना पाए और इस दौरान उन्होंने अपने वीडियो में बताया कि वह फुल शर्ट इसलिए पहने हैं कि उनका टैटू किसी फैंस को ना दिख जाए।
यहां देखें Video:
— Mayank Kumar (@moonstar_live) November 1, 2023
जडेजा भी नहीं पहचान पाए
वीडियो बनाने के लिए जब सूर्यकुमार यादव पूरी तरह से तैयार हो गए तब उन्होंने सबसे पहले ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा से मिलें और इस दौरान रविंद्र जडेजा भी उन्हें पहचान ना पाए। इसके बाद दोनों खिलाड़ियों के बीच जमकर मस्ती देखा गया और इसके बाद सूर्यकुमार यादव होटल से बाहर आते हैं और वीडियो शूट करते हुए नजर आते हैं।
श्रीलंका के खिलाफ मिल सकता है मौका
वर्ल्ड कप 2023 में सूर्यकुमार यादव ने इंग्लैंड के खिलाफ 49 रनों की शानदार पारी खेली। जिसके चलते हैं ऐसा माना जा रहा है कि उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है अगर हार्दिक पांड्या की वापसी होती है तो श्रेयस अय्यर को बाहर कर सूर्यकुमार यादव को प्लेइंग 11 में मौका दिया जा सकता है।