महेंद्र सिंह धोनी(MS Dhoni) अपनी असाधारण विकेटकीपिंग स्किल्स के लिए जाने जाते हैं। धोनी की स्टंपिंग बिजली की गति से होती है, जिससे बल्लेबाजों को क्रीज से बाहर निकलने का मौका नहीं मिलता है। उनके रिफ्लेक्स बहुत तेज हैं, जिससे वह असंभव लगने वाले कैच भी पकड़ लेते हैं। धोनी को खेल की गहरी समझ है, जिससे उन्हें गेंद के प्रक्षेपवक्र का अनुमान लगाने और तदनुसार स्थिति में मदद मिलती है। लेकिन क्या आपको मालूम है कि एक ऐसा विकेटकीपर भी है जो धोनी(Dhoni) से भी तेज-तर्रार स्टंपिंग करता है।
कौन है वो खिलाड़ी
हम यहां जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं उसका नाम जैक रसेल है। जैक रसेल एक पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर हैं, जिन्होंने अपनी विकेटकीपिंग स्किल्स के दम पर एक अलग पहचान बनाई है। रसेल के पास बहुत तेज रिफ्लेक्सिस थे, जिससे उन्हें कठिन कैच और स्टंपिंग लेने में मदद मिली। रसेल का फुटवर्क बहुत शानदार था, जिससे उन्हें विकेट के पीछे तेजी से घूमने और गेंद को पकड़ने में मदद मिली। रसेल की एकाग्रता का स्तर बहुत ऊँचा था, जिससे उन्हें लंबे समय तक विकेटकीपिंग करते समय भी ध्यान केंद्रित रखने में मदद मिली। जैक रसेल ने एक टेस्ट मैच की एक पारी में सबसे अधिक कैच लेने का विश्व रिकॉर्ड बनाया है।
जैक रसेल का वीडियो वायरल
जैक रसेल ने 54 टेस्ट मैचों में 280 कैच और 12 स्टंपिंग किए हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वो ग्लोस्टरशायर काउंटी खेलते हुए उनकी विकेटकीपिंग देखने को मिल रही है। उनका ये वीडियो देखने के बाद लोगों को ऐसा लगने लगा है कि आज के दौर में जैक रसेल जैसे विकेटकीपर का अभाव है।
REMINDER: Jack Russell. Ridiculously good 👀pic.twitter.com/k9dJU15y6T
— The Cricketer (@TheCricketerMag) May 2, 2020
पलक झपकते ही उड़ा देते हैं गिल्लियां
वायरल वीडियों में देखने को मिल रहा है कि जैक रसेल कि स तरह पलक झपकते ही गिल्लियां उड़ा देते हैं। उनकी इस शानदार स्टपिंग को देखकर क्रिकेट फैंस हैरान हो गए हैं। बता दें कि जैक रसेल ग्लोस्टरशायर काउंटी के लिए खेलते थे। उनके बाएं हाथ में बिजली सी रफ्तार थी, वो उल्टे हाथ से विकेटकीपिंग करते थे।
ये भी पढ़ें: आईपीएल 2025 से मिल गए इंग्लैंड के लिए 2 तगड़े स्विंग गेंदबाज, सीधें अंग्रेजों की धरती में करेंगे डेब्यू