Virat Kohli: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज 26 नवंबर से समाप्त हो जाएगी। दूसरे टेस्ट की मौजूदा स्थिति को देखते हुए, यह कहना गलत नहीं होगा कि यह सीरीज दक्षिण अफ्रीका अपने नाम करेगा, क्योंकि उसके पास 1-0 की बढ़त है और अगर यहां जीत मिली तो 2-0 से भारत का सफाया हो जाएगा।
टेस्ट सीरीज के बाद, भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 30 नवंबर से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है और इसके लिए दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) भी लंदन से भारत आ चुके हैं और उनका एयरपोर्ट से बाहर आने का वीडियो जमकर चर्चा में है।
स्टाइलिश लुक में एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए Virat Kohli

टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच गुवाहाटी में जारी टेस्ट मैच के बीच विराट कोहली (Virat Kohli) का भारत आगमन हो गया है। कोहली महीने के अंत में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में हिस्सा लेने के लिए आए हैं।
मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए विराट कोहली (Virat Kohli) ने एक बेहद कूल और रिलैक्स्ड ट्रैवल लुक कैरी किया हुआ था। उन्होंने हल्के ग्रे रंग की LA-लोगो वाली कैप पहनी थी, जो उनके पूरे आउटफिट को स्पोर्टी और मॉडर्न टच दे रही थी। इसके साथ गोल फ्रेम वाले डार्क टिंट सनग्लासेस उनके चेहरे पर क्लीन, स्टाइलिश और थोड़ा मिस्ट्री वाला वाइब जोड़ रहे थे।
विराट कोहली की ट्रिम की हुई फुल दाढ़ी उनके फेसकट को और शार्प बनाती दिखी, जो हमेशा से उनके ट्रेडमार्क स्टाइल का हिस्सा रहा है। उन्होंने ब्राउन और ब्लैक शेड्स वाली चेक शर्ट के अंदर सफेद टी-शर्ट लेयर की हुई थी—यह कॉम्बिनेशन ट्रैवलिंग के लिए आरामदायक होने के साथ-साथ बेहद क्लासी भी दिखाई दिया। एयरपोर्ट के बाहर खड़ी कार के पास फैंस से मिलते हुए उनकी यह स्टाइलिश अपीयरेंस कैज़ुअल होने के बावजूद प्रीमियम और आइकॉनिक लग रही थी।
THE GOAT IS HERE..!!!! 🐐👑
– Virat Kohli is back India for the ODI series against South Africa.
— Tanuj (@ImTanujSingh) November 25, 2025
पैपराज़ी के कहने पर कार से निकलकर दोबारा बाहर आए विराट कोहली
आमतौर पर विराट कोहली (Virat Kohli) मीडिया से कम ही बात करते हैं, जब तक कि कुछ जरूरी ना हो। कोहली जब परिवार के साथ होते हैं तो पैपराज़ी को लेकर काफी सख्त रहते हैं। हालांकि, इस बार वो अकेले ही मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए। कोहली अपनी कार में बैठने से पहले मुस्कुराते नजर आए और पैपराज़ी के लिए पोज़ नहीं किया। हालांकि, जब पैपराज़ी ने उनसे अनुरोध किया तो फिर विराट इनकार नहीं कर पाए और बाहर होकर पोज़ दिया।
दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज में कोहली से होगी रनों की बारिश की उम्मीद
विराट कोहली (Virat Kohli) ने 7 महीने के अंतराल के बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेली गई वनडे सीरीज के माध्यम से टीम इंडिया में वापसी की थी। हालांकि, पहले दो मैचों में फैंस का दिल टूट गया, क्योंकि लगातार दो बार डक पर आउट हुए। इसके बाद, तीसरे वनडे में रोहित शर्मा के साथ-साथ कोहली का भी आतिशी अंदाज देखने को मिला। कोहली ने 81 गेंदों में नाबाद रहकर 74 रनों की शानदार पारी खेली और भारत के 9 विकेट से जीत दर्ज करने में अहम रोल अदा किया।
अब घरेलू फैंस को उम्मीद होगी कि विराट कोहली (Virat Kohli) दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में रनों की बारिश करें। कोहली लंबे समय से भारत में कोई वनडे नहीं खेले हैं। ऐसे में दक्षिण अफ्रीका सीरीज फैंस के लिहाज से विराट की बल्लेबाजी का लुत्फ़ लेने के लिए काफी अच्छा मौका है।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का शेड्यूल
| मैच | डेट | समय (IST) | स्थान |
|---|---|---|---|
| 1st ODI | 30 नवंबर 2025 | 1:30 PM | रांची – जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम |
| 2nd ODI | 3 दिसंबर 2025 | 1:30 PM | रायपुर – शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम |
| 3rd ODI | 6 दिसंबर 2025 | 1:30 PM | विशाखापट्ट्नम – एसीए-वीडीसीए स्टेडियम |
FAQs
विराट कोहली भारत क्यों आए हैं?
भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कितने मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है?
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी का बड़ा बयान, ‘कोहली को ODI छोड़, टेस्ट से संन्यास वापस लेना चाहिए…’