virat kohli dance

Virat Kohli: सीएसके और आरसीबी आईपीएल 2024 के पहले मुकाबले में एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आई बेंगलुरु की टीम ने एक बेहद चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स लक्ष्य का पीछा करने उतरी है। इनिंग ब्रेक के दौरान आरसीबी के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) मैदान पर डांस करते हुए नजर आए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी ही तेजी के साथ वायरल हो रहा है।

Virat Kohli ने लाइव मैच में किया डांस

Virat Kohli
Virat Kohli

विराट कोहली (Virat Kohli) जितना अपनी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं, उतना ही मैदान पर अपने मस्तमौला मिजाज के लिए भी मशहूर हैं। अक्सर सोशल मीडिया पर उनकी मस्ती करते हुए कोई न कोई वीडियो आए दिन वायरल होता रहता है। आईपीएल 2024 के पहले मुकाबले के दौरान उनका यही अंदाज देखने को मिला। दरअसल सीएसके के खिलाफ इनिंग ब्रेक के दौरान वह कुछ सेकेंड तक अपना फेवरेट डांस स्टेप करते दिखाई दिए।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: धोनी के बाद इन 2 खिलाड़ियों से भी छिनी गई IPL 2024 की कप्तानी, अचानक हुआ नए कप्तानों का ऐलान

बड़ी पारी खेलने में रहे थे Virat Kohli नाकाम

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पहले मैच नंबर के दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) से काफी उम्मीदें थी, कि वह बड़ी पारी खेलने में कामयाब होंगे। हालांकि इस खिलाड़ी ने अपने करोड़ों फैंस को निराश ही किया। पारी की शुरुआत करने आए दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने विरोधी गेंदबाजों खासकर मथीश तीक्षणा की गेंदबाजr पर कड़ा संघर्ष किया। आखिरी में कोहली 20 गेंदों में 21 रन बनाकर चलते बने। उन्होंने अपनी पारी के दौरान एक चौका लगाया।

आरसीबी ने पहले खेलकर बनाए इतने रन

चेन्नई के एम चिदंबरम यानि चेपॉक के मैदान पर सीएसके और आरसीबी आमने-सामने है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आई बेंगलुरु की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 173 रनों का स्कोर खड़ा किया। उनकी ओर से कप्तान फाफ डुप्लेसिस 23 गेंदों में 35 रन बनाए। वहीं आखिर में अनुज रावत ने 25 गेंदों में 48 और दिनेश कार्तिक ने 26 गेंदों में 38 रन बनाकर अपनी टीम को एक चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया।

Advertisment
Advertisment

 

यह भी पढ़ें: एमएस धोनी के कप्तानी छोड़ने पर भावुक हुए रोहित शर्मा, थाला के लिए कही ये दिल छू लेने वाली बात