विराट कोहली (Virat Kohli): भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) क्रिकेट दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं। बता दें कि, विराट कोहली केवल क्रिकेट मैदान पर ही नहीं बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ के लिए भी लोगों के बीच सुर्खियों में बने रहते हैं। कोहली अपने शानदार लुक के लिए भी जाने जाते हैं।
बता दें कि, विराट कोहली अभी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में आरसीबी टीम की तरफ से खेलते हुए नजर आ रहे हैं और इस दौरान उनका प्रदर्शन भी बेहतरीन रहा है। वहीं, इस भी सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें विराट कोहली को क्लीन से दिखाया गया है।
Virat Kohli दिखे क्लीन शेव में!
आईपीएल 2024 में आरसीबी टीम को अपना 6वां मुकाबला 11 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ वानखेड़े मैदान पर खेलना है। लेकिन इस मुकाबले से पहले सोशल मीडिया पर विराट कोहली का एक नया लुक वायरल हो रहा है। जिसमें वह क्लीन सेव में नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है।
बता दें कि, वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि विराट कोहली बिना दाढ़ी में किस तरह से नजर आ रहे हैं। हालांकि, यह वीडियो एक फोटोशॉप एप से बनाई गई है। इसका मतलब है कि विराट कोहली अभी भी अपनी दाढ़ी लुक में ही नजर आएंगे। इस वीडियो से दर्शकों को यह दिखाया जा रहा है कि, कोहली बिना दाढ़ी के कैसे दिखते।
यहां देखें Video:
Which version of Virat Kohli do you like?
📹 @namanclacy pic.twitter.com/IOuBxLgUJB
— CricketGully (@thecricketgully) April 10, 2024
शानदार फॉर्म में चल रहे हैं Virat Kohli
विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में निजी कारण के चलते नहीं खेले थे। लेकिन उन्होंने 22 मार्च से शुरू हुए इंडियन प्रीमियर लीग में वापसी की और अपने बल्लेबाजी से सभी का दिल जीता। विराट कोहली अब तक इस सीजन आईपीएल में कुल पांच मुकाबले खेले हैं। जिसमें उन्होंने 105 की औसत से 316 रन बनाए और इस दौरान वह दो अर्धशतक और एक शतक लगा चुके हैं।
आईपीएल 2024 में विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पहले स्थान पर चल रहे हैं। जिसके चलते उनके सिर पर ऑरेंज कैप है। विराट कोहली के फॉर्म को देखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि इस सीजन विराट कोहली एक सीजन में 973 रनों का रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं। जो कि उन्होंने खुद साल 2016 में बनाया था।
आरसीबी टीम का रहा है खराब प्रदर्शन
आईपीएल 2024 में भले ही विराट कोहली शानदार फार्म चल रहे हैं। लेकिन आरसीबी टीम का कोई और बल्लेबाज उनका साथ नहीं निभा रहा है। जिसके चलते अब तक इस सीजन 5 मैचों में आरसीबी को मात्र एक मैच में जीत मिली है। बेंगलुरु अभी प्वाइंट टेबल पर दो पॉइंट के साथ नवें स्थान पर काबिज है। अगर टीम का प्रदर्शन ऐसा ही रहा तो टीम इस सीजन भी प्लेऑफ में क्वालीफाई नहीं कर पाएगी।