विराट (Virat): आईपीएल 2024 (IPL 2024) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) टीम के सलामी बल्लेबाज शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। बता दें कि, लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ खेले गए मुकाबले में विराट कोहली ने 22 रनों की पारी खेली। लेकिन उन्होंने इस मुकाबले में एक बेहतरीन शॉट लगाया।
जिसके बाद कोहली के इस शॉट की जमकर तारीफ हो रही है। हालांकि, इस मुकाबले में आरसीबी टीम को हार का सामना करना पड़ा। लेकिन उनके द्वारा खेले गए शॉट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
Virat ने लगाया बेहतरीन छक्का
आईपीएल 2024 के 15वें मैच में आरसीबी और लखनऊ टीम का मुकाबला खेला गया। जिसमें आरसीबी को 28 रनों से हार का सामना करना पड़ा। लेकिन इस मुकाबले में विराट कोहली ने बेहतरीन शॉट लगाया।
जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और सभी फैंस को खूब पसंद आ रहा है। बता दें कि, विराट कोहली ने लखनऊ के तेज गेंदबाज नवीन उल हक़ की गेंद पर तीर जैसा शॉट खेला और गेंद छक्के के लिए गई। कोहली द्वारा खेले गए इस शॉट के बाद लखनऊ के तेज गेंदबाज नवीन उल हक़ भी हैरान रह गए।
यहां देखें Video:
A CRACKING SHOT BY VIRAT KOHLI OVER THE HEAD OF NAVEEN. 💥pic.twitter.com/T9R6o5ewyn
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 2, 2024
हारिस रउफ के खिलाफ खेला था कोहली ने कुछ ऐसा ही शॉट
बता दें कि, टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले में भी विराट कोहली ने पाकिस्तान टीम के तेज गेंदबाज हारिस रउफ की गेंद पर एक ऐसा ही शॉट खेला था। जिसे क्रिकेट दुनिया का सबसे बेस्ट शॉट भी बताया जाता है।
कोहली ने हारिस रउफ की गेंद पर भी तीर जैसा शॉट खेला था और गेंद सामने की तरफ छक्के के लिए गई थी। कोहली द्वारा खेले गए उस शॉट को कई दिग्गज खिलाड़ी बेहतरीन शॉट बताते हैं। वहीं, आईपीएल 2024 में भी विराट कोहली ने लखनऊ के खिलाफ कुछ ऐसा ही शॉट खेलकर सभी क्रिकेट फैंस की यादों को ताजा कर दिए हैं।
विराट कोहली ने बनाए 22 रन
आईपीएल 2024 में लखनऊ के खिलाफ विराट कोहली ने 16 गेंद में 22 रन बनाए। कोहली ने अपनी पारी में 2 चौके और 1 छक्का लगाया। बता दें कि, लखनऊ के खिलाफ महिपाल लोमरोर के अलावा कोई भी बल्लेबाज लखनऊ के गेंदबाज़ों को सामने टिक नहीं सका। जिसके चलते आरसीबी को एक और हार का सामना करना पड़ा है। महिपाल लोमरोर ने 13 गेंदों में 33 रनों की पारी खेली। बता दें कि, आरसीबी अबतक 4 मैचों में मात्र 1 मैच ही जीत पाई है।