ईशान किशन: भारत और नेपाल (IND vs NEP) के बीच एशिया कप (Asia Cup 2023) का 5वां मैच पल्लीकेले मैदान पर खेला जा रहा है। इस मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टीम इंडिया के लिए यह करो या मरो वाला मैच है क्योंकि, पहले मैच में बारिश के चलते टीम इंडिया का मैच रद्द हो गया था और टीम को एक अंक से ही मिले थे।
वहीं, अगर नेपाल की टीम जीत हासिल करती है तो टीम 2 अंको के साथ सुपर 4 में पहुंच जाएगी। वहीं, पाकिस्तान की टीम ग्रुप ए में पहले ही सुपर 4 में पहुंच चुकी है। नेपाल के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में टीम इंडिया की अबतक की फील्डिंग बहुत ही खराब रही है। वहीं, ईशान किशन ने जब एक बेहद ही आसान कैच छोड़ा और उसके बाद रोहित शर्मा उनके ऊपर भड़क गए जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
ईशान किशन ने छोड़ा बहुत ही आसान कैच
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार 82 रनों की पारी खेली और टीम को एक अच्छे स्कोर तक पहुंचाने में टीम की मदद की थी। लेकिन नेपाल के खिलाफ उनकी विकेटकीपिंग बहुत ही खराब रही है। ईशान किशन के शानदार विकेटकीपर माने जाते हैं और उन्होंने भारतीय टीम के लिए कई बार शानदार विकेटकीपिंग की है।
लेकिन नेपाल के खिलाफ जब 5वें ओवर की दूसरी गेंद पर मोहम्मद शमी ने नेपाल टीम के सलामी बल्लेबाज कुशल भुरटेल को एक शार्ट गेंद डाली जिसपर बल्लेबाज ने बड़ा शार्ट खेलना चाहा लेकिन गेंद बल्ले का किनारा लगकर विकेटकीपर ईशान किशन के पास गई और ईशान किशन इस आसान कैच को नहीं पकड़ पाए। जिसके बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा काफी गुस्से में दिखे और इस दौरान ईशान किशन को रोहित शर्मा कुछ कहते दिखे।
यहां देखें Video:
— binu (@sachhikhabars) September 4, 2023
शार्दुल ठाकुर ने दिलाई पहली सफलता
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही। खराब फील्डिंग और गेंदबाजी के चलते नेपाल की टीम ने मैच में शानदार शुरुआत की और देखते ही देखते पहले विकेट के लिए 65 रन जोड़ दिए। लेकिन ऑलराउंडर खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर ने सलामी बल्लेबाज कुशल भुरटेल को ईशान किशन के हाथों कैच आउट कराकर टीम इंडिया को पहली सफलता दिलाई। नेपाल की तरफ से कुशल भुरटेल ने शानदार बल्लेबाजी की और 25 गेंदों में ताबड़तोड़ 38 रन बनाकर आउट हुए। खबर लिखे जाने तक नेपाल की टीम 16 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 77 रन बना ली है।
Also Read: नेपाल के खिलाफ शुभमन गिल की छुट्टी तय, सूर्या नहीं बल्कि ये दिग्गज ओपनर करेगा रिप्लेस